ग्वालियर

अग्निवीर सेना भर्ती परीक्षा : यहां से 25 हजार युवा होने जा रहे हैं परीक्षा में शामिल, 20 अक्टूबर तक चलेगी प्रक्रिया

सागर में शुक्रवार यानी आज से 20 अक्टूबर तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली आयोजित की गई है।

ग्वालियरOct 07, 2022 / 02:22 pm

Faiz

अग्निवीर सेना भर्ती परीक्षा : यहां से 25 हजार युवा होने जा रहे हैं परीक्षा में शामिल, 20 अक्टूबर तक चलेगी प्रक्रिया

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के सागर जिले में आयोजित अग्निवीर सेना भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए सूबे के ग्वालियर और चंबल संभाग के युवाओं के रवाना होने का सिलसिला शुरू हो गया है। आपको बता दें कि, सागर में शुक्रवार यानी आज से 20 अक्टूबर तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली आयोजित की गई है। इस भर्ती रैली में ग्वालियर चंबल अंचल से करीब 25 हजार से ज्यादा युवा परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं।

वहीं, बात करें गुरुवार रात की तो ग्वालियर से करीब दो हजार से अधिक युवा ट्रेनों के साथ साथ अन्य माध्यमों से परीक्षा में भाग लेने के लिए सागर के लिए रवाना हुए हैं। ग्वालियर रेलवे स्टेशन से सागर और बीना की ओर जाने वाली गाड़ियों में अग्निवीर सेना भर्ती में शामिल होने वाले युवा सवार होकर जाते रहे। ग्वालियर से युवा ट्रेनों के स्लीपर कोच में सवार होकर रवाना होते रहे जिससे यात्रियों और इन युवाओं के बीच नोकझोंक भी होती रही। हालांकि ग्वालियर रेलवे स्टेशन से रवाना होने के दौरान इन युवाओं ने कहा कि उनकी तैयारी जबरदस्त है।

 

यह भी पढ़ें- धार्मिक समारोह में महिलाओं के साथ शरारत कर रहे थे मनचले, फिर पुलिस ने बीच सड़क पर कराया योगा


शांति से यात्रा की अपील

वहीं, रेलवे प्रबंधन की ओर से परीक्षा के संबंध में भारी संख्या में यात्रा करने वाले युवाओं से शांति बनाए रखते हुए यात्रा करने के साथ साथ ट्रेनों में किसी तरह का उत्पात न करने की अपील की है। युवाओं का कहना है कि, वो 3 साल से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। इस बार उन्हें मौका मिला है तो वो सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने को ही जीवन का उद्देश्य मानेंगे। सागर में सेना की अग्निवीर भर्ती रैली को देखते हुए ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर जीआरपी और आरपीएफ के करीब 150 से ज्यादा जवान सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किये गए। वहीं, सागर बीना की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी अतिरिक्त फोर्स बढ़ाई गई है।

Hindi News / Gwalior / अग्निवीर सेना भर्ती परीक्षा : यहां से 25 हजार युवा होने जा रहे हैं परीक्षा में शामिल, 20 अक्टूबर तक चलेगी प्रक्रिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.