ग्वालियर

मंत्रालय के बाद अब इस इमारत में आग लगने से मची भगदड़, सिलेंडर फटने से बचाव में जुटे 2 दमकलकर्मी झुलसे

– व्यस्ततम इलाके की इमारत में भीषण आग- बिल्डिंग के 4 फ्लैट में लगी आग- आग लगने से बिल्डिंग में मची भगदड़- सिलेंडर फटने से झुलसे 2 दमकलकर्मी- आग की चपेट में आया लाखों का सामान जलकर खाक

ग्वालियरMar 09, 2024 / 04:10 pm

Faiz

मंत्रालय के बाद अब इस इमारत में आग लगने से मची भगदड़, सिलेंडर फटने से बचाव में जुटे 2 दमकलकर्मी झुलसे

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय बिल्डिंग में शनिवार की सुबह लगी भीषण आग अभी पूरी तरह से बुझी भी नहीं है कि सूबे के ग्वालियर शहर के व्यस्ततम इलाके में स्थित एक इमारत में भी भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, शहर के विश्वविद्यालय थाना इलाके के गोविंदपुरी चौराहे पर स्थित एक मल्टी की दूसरी माला पर ये आग लगी है, जिसने देखते ही देखते फ्लेर पर स्थित 4 फ्लैटों को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना के बाद बिल्डिंग में भगदड़ मच गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के साथ साथ दमकल कर्मियों ने फ्लैट में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, इस दौरान एक फ्लैट में रखा सिलेंडर फट गया, जिसकी चपेट में आकर बचाव कार्य में जुटे दो दमकलकर्मी झुलस गए हैं। दोनों दमकल कर्मियों के नाम इस्माईल खान और गिरीश बताया जा रहा है। इधर, जानकारी सामने आई है कि इस भीषण आगजनी में चारों फ्लैटों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। वहीं, शुरुआती जांच में ये भी पता चला है कि बिल्डिंग में फायर इक्विपमेंट के भी कोई इंतेजाम नहीं थे।

 

यह भी पढ़ें- मां शारदा का आशीर्वाद लेने आए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने की बड़ी भविष्यवाणी


दमकलकर्मियों ने जान पर खेलकर लोगों को बिल्डिंग से निकाला

दरअसल, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी चौराहा स्थित एक बिल्डिंग के सकेंड फ्लोर पर बने चार फ्लैट में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने वॉटर फायर कर आग को बुझाने का प्रयास किया। साथ ही फ्लैट में फंसे कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

 

यह भी पढ़ें- कहीं आपने तो नहीं लिया इस कंपनी से गोल्ड लोन? करोड़ों का घोटाला उजागर


अधिकारियों ने की कार्रवाई की बात

fire in building

फिलहाल, अब तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं बिल्डिंग में कोई भी फायर इक्विपमेंट मौजूद नही था, जिसके चलते आग ने इतनी तेजी से विकराल रूप धारण किया है। अब इस मामले में ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर हर्ष सिंह ने कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों को कहना है कि आग के कारणों को लेकर जांच की जाएगी। पिलहान गनीमत ये रही कि समय रहते दमकल दर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

Hindi News / Gwalior / मंत्रालय के बाद अब इस इमारत में आग लगने से मची भगदड़, सिलेंडर फटने से बचाव में जुटे 2 दमकलकर्मी झुलसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.