scriptशादी के तीन महीने बाद टूटे अरमान, ससुर ने बार-बार बनाया हवस का शिकार | after 3 months of marriage sasur exploit bahu husband didn't help | Patrika News
ग्वालियर

शादी के तीन महीने बाद टूटे अरमान, ससुर ने बार-बार बनाया हवस का शिकार

ससुर-चचिया ससुर ने बार-बार लूटी आबरू…पति को बताया तो पीटा, चुप रहने को कहा…

ग्वालियरApr 08, 2023 / 06:05 pm

Shailendra Sharma

gwalior.jpg

ग्वालियर. ग्वालियर की रहने वाली एक 22 साल की नवविवाहिता ने अपने साथ रेप की जो आपबीती पुलिस को बताई है वो हैरान कर देने वाली है। नवविवाहिता के साथ उसके ही ससुर और चचिया ससुर ने बार-बार ज्यादती की और जब महिला ने हिम्मत जुटाकर पति को पूरी बात बताई तो पति ने भी उसे पीटा और चुप रहने के लिए कहा। अब पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

शादी के तीन महीने बाद टूटे अरमान
22 साल की पीड़ित नवविवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी साल 2021 में भोपाल के पीजीबीटी कॉलेज के पास रहने वाले जीशान नाम के व्यवसायी से हुई थी। शादी के बाद जब वो अपने सुसराल पहुंची तो महज तीन महीनों बाद ही उसके सारे अरमान चकनाचूर हो गए। सास को पैरालाइसिस था तो वो बेटी की तरह उनकी सेवा करती थी लेकिन इसी बीच ससुर अनवर की उस पर नीयत खराब होने लगी। जब भी ससुर उसे अकेला पाता उसे गंदे इरादों से टच करता था। एक दिन जब पति रात को दुकान पर ही रुक गया तो ससुर ने उसे अकेला पाकर अपनी हवस का शिकार बना डाला और फिर कई बार उसके साथ ज्यादती की।

 

यह भी पढ़ें

खतरनाक कोबरा के डंसने का LIVE VIDEO, पल भर में चली जाती है जान, देखें वीडियो




चाचा ससुर को बताई आपबीती तो उसने भी लूटी आबरू
पीड़िता के मुताबिक जब उसने अपने चाचा ससुर शाहिद को ससुर की काली करतूत के बारे में बताया तो चाचा ससुर ने भी उसकी मजबूरी का फायदा उठाया और उसके साथ रेप किया। इसके बाद आए दिन कभी ससुर तो कभी चाचा ससुर उसकी आबरू तार-तार करने लगे। वो बुरी तरह डर चुकी थी और लोक लाज के डर के कारण सब सहती रही। उसे लगा कि पति को सब सच बता देगी तो शायद उसकी जिंदगी में सब ठीक हो जाएगा इसलिए उसने हिम्मत जुटाकर एक दिन पति को ससुर व चाचा ससुर की गंदी हरकत के बारे में बताया। लेकिन पति का खून नहीं खौला और उसने उलटे मेरे साथ मारपीट की और चुप रहने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें

किसने किसकी लूटी आबरू, पुलिस लगा रही सच का पता, जानें पूरा मामला



मुझे मारना चाहते थे पति-ससुर
पीड़िता ने पुलिस को ये भी बताया है कि पति व ससुर 4 अप्रैल को उसे हमेशा से खामोश करने की बात कह रहे थे। जब उसने उनकी बातें सुनी तो वो अपनी एक साल की बेटी को साथ लेकर घर से भाग गई और भोपाल से ग्वालियर आ गई। जहां परिजन को आपबीती बताई और फिर शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंची। क्योंकि मामला भोपाल का है इसलिए ग्वालियर पुलिस ने जीरो पर कायमी करके केस डायरी भोपाल पहुंचाने की बात कही है।
देखें वीडियो- खतरनाक कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा

https://youtu.be/MhX4kAe4XHI

Hindi News / Gwalior / शादी के तीन महीने बाद टूटे अरमान, ससुर ने बार-बार बनाया हवस का शिकार

ट्रेंडिंग वीडियो