scriptबेटे की मौत के बाद चैन की नींद नहीं सो पाई मां, बुरे सपनों के डर से खोला खौफनाक राज | Afraid of bad dreams woman opened dreadful secret of son death | Patrika News
ग्वालियर

बेटे की मौत के बाद चैन की नींद नहीं सो पाई मां, बुरे सपनों के डर से खोला खौफनाक राज

सपनों से डरकर चौंक कर उठ जाती थी महिला..एक दिन हिम्मत जुटाकर पत्नी ने बताई खौफनाक सच्चाई…

ग्वालियरJun 30, 2023 / 08:55 pm

Shailendra Sharma

gwalior.jpg

ग्वालियर. कहते हैं कि गुनहगार कितना भी अपने जुर्म को छिपाए लेकिन एक न एक दिन वो सामने जरुर आता है। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है। जहां एक महिला के खौफनाक जुर्म का जब पर्दाफाश हुआ तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल इस महिला ने अपने साढ़े 3 साल के बच्चे की मकान की दूसरी मंजिल से फेंककर हत्या कर दी थी जिसके बाद उसने पति ही नहीं पुलिस को भी गुमराह कर दिया लेकिन उसकी सच्चाई ज्यादा दिनों तक छिपी नहीं रख सकी और आखिरकार खुद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

बुरे सपनों के डर से खोला खौफनाक राज
मामला ग्वालियर के थाटीपुर थाना इलाके की तारा माई कॉलोनी का है जहां रहने वाले पुलिस जवान ध्यान सिंह राठौर सीएसपी कार्यालय में पदस्थ हैं। 28 अप्रैल की रात ध्यान सिंह के साढ़े 3 साल के बेटे जतिन की संदिग्ध परिस्थितियों में दूसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी। तब यही समझा गया था कि खेलते वक्त पैर फिसलने से जतिन की मौत हुई है लेकिन जतिन की मौत की वजह कुछ और थी। जतिन की मौत के बाद जवान ध्यान सिंह की पत्नी को रात में सोते वक्त बुरे सपने आने लगे। वो हर रात चौंक कर उठ जाती थी और हर वक्त उसे एक अजीब सा डर सताता रहता था।

 

यह भी पढ़ें

प्यार का प्रपोजल ठुकराया तो रात में 3 घंटे तक घर के बाहर हॉर्न बजाता रहा सिरफिरा



पति को बताई बेटे की हत्या की सच्चाई
बुरे सपनों से डरकर आखिरकार एक दिन ध्यान सिंह की पत्नी ने हिम्मत जुटाकर पति को जतिन की मौत से जुड़ा वो खौफनाक सच बताया जो सुनकर पति हैरान रह गया। महिला ने बताया कि उसने ही अपने बेटे जतिन को छत से धक्का देकर मारा था। पति ने पत्नी की ये सारी बातें फोन पर रिकॉर्ड कर लीं और पुलिस में पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

देखें वीडियो- बारिश में बीच रोड पर कपल का रोमांटिक डांस करते वीडियो वायरल

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8m18vp

Hindi News / Gwalior / बेटे की मौत के बाद चैन की नींद नहीं सो पाई मां, बुरे सपनों के डर से खोला खौफनाक राज

ट्रेंडिंग वीडियो