scriptसीएम राइज स्कूल में कैसे होगा एडमिशन किसी को नहीं पता? | admission in CM Rise School regarding admission process | Patrika News
ग्वालियर

सीएम राइज स्कूल में कैसे होगा एडमिशन किसी को नहीं पता?

दो दिन बाद प्रवेश प्रकिया होगी शुरू,अब तक एडमिशन को लेकर नहीं आया आदेश

ग्वालियरMar 30, 2022 / 08:58 pm

Hitendra Sharma

cm_rise_school.png

ग्वालियर. सीएम राइज विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया दो दिन बाद से शुरू होने जा रही हैं। लेकिन अब तक सीएम राइज स्कूल के लिए चयनित किए गए 8 विद्यालयों में सुविधा नहीं होने के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं आए हैं।

इससे सीएम राइज के लिए चयनित किए गए विद्यालय के प्राचार्य भी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है एक-दो दिन में आदेश आ जाएगा। सीएम राइज के लिए जिले से आठ विद्यालयों का चयन किया गया है और एक सीएम राइज स्कूल बनाने पर 5 से 10 करोड़ रुपए खर्च भी किए जाएंगे। यह स्कूल तीन साल में बनकर तैयार होंगे। लेकिन वर्तमान में चयनित सीएम राइज स्कूलों की रंगाई-पुताई व फर्नीचर सहित अन्य सामाग्री ठीक करवाने के लिए पांच-पांच लाख रुपए सभी विद्यालयों को दिए गए हैं और इन विद्यालयों के प्राचार्य ने रंगाई,पुताई व फर्नीचर सहित अन्य कार्य भी शुरू करवा दिया है।

यह मिलेगी सुविधा
सीएम राइज विद्यालय में स्मार्ट क्लास रूम की व्यवस्था, नर्सरी से हायर सेकडरी तक पढ़ाई, अंग्रेजी के साथ हिन्दी माध्यम, पुस्तकालय की सुविधा, नया प्रशिक्षित स्टाफ, खेल मैदान सहित अन्य सुविधाएं, परिवहन, खेलकूद, संगीत, तैराकी से लेकर अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। ग्वालियर जिले में शासकीय मॉडल स्कूल डबरा, शासकीय मॉडल स्कूल भितरवार, शासकीय पद्मा विद्यालय ग्वालियर, शासकीय मॉडल स्कूल मुरार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरजा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुलैथ, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटेल नगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्वालियर को सीएम राइड स्कूल में बदला जाएगा।

शासकीय पदमा उमा विद्यालय के प्राचार्यअशोक श्रीवास्तव ने कहा कि शासकीय पदूमा विद्यालय का सीएम राइज के लिए चयन किया गया है। सीएम राइज में एक अप्रेल से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। लेकिन अभी तक कोई आदेश नहीं आए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी ने कहा किसीएम राइज विद्यालय के लिए चयनित सभी विद्यालयों में प्राचार्य, शिक्षक, स्टाफ व पर्याप्त मात्रा में भवन व कक्षाएं सहित अन्य सुविधाएं जल्द ही उपलब्ध कराई जाएंगी।

शासकीय पदमा उमा विद्यालय के प्राचार्यअशोक श्रीवास्तव ने कहा कि शासकीय पदूमा विद्यालय का सीएम राइज के लिए चयन किया गया है। सीएम राइज में एक अप्रेल से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। लेकिन अभी तक कोई आदेश नहीं आए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी ने कहा किसीएम राइज विद्यालय के लिए चयनित सभी विद्यालयों में प्राचार्य, शिक्षक, स्टाफ व पर्याप्त मात्रा में भवन व कक्षाएं सहित अन्य सुविधाएं जल्द ही उपलब्ध कराई जाएंगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x89ira9

Hindi News / Gwalior / सीएम राइज स्कूल में कैसे होगा एडमिशन किसी को नहीं पता?

ट्रेंडिंग वीडियो