ग्वालियर

500 से ज्यादा अवैध कॉलोनियां पर होगी कार्रवाई, मौजूद रहेगा पुलिस बल

illegal colonies: सर्वे का कार्य पूरा होते ही पुलिस बल के साथ इन अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की जाएगी।

ग्वालियरDec 24, 2024 / 04:28 pm

Astha Awasthi

illegal colonies

illegal colonies: शहर में नगर निगम सीमा क्षेत्र में धड़ल्ले से काटी जा रही अवैध कॉलोनियों की शिकायत लगातार कलेक्टर-कमिश्नर के पास पहुंच रही हैं। लेकिन उसके बाद भी सख्ती के साथ कार्रवाई नहीं हो पा रही है।इसे देखते हुए कलेक्टर रुचिका चौहान ने नगर निगम सीमा क्षेत्र की 500 से अधिक कॉलोनियों की लिस्ट नगर निगम आयुक्त को भेज दी है। जिस का आंकलन करने के बाद कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
इसके बाद सिटी प्लानर ने सभी भवन अधिकारी व सभी भवन निरीक्षक (जेडओ) को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है, इसके बाद क्षेत्रीय अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों का सर्वे करने का कार्य शुरू कर दिया है। सर्वे का कार्य पूरा होते ही पुलिस बल के साथ इन अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: खुशखबरी- 6 दिन बंद रहेंगे स्कूल, बच्चों-टीचर्स दोनों की रहेगी छुट्टी


कॉलोनियों पर होगी कार्रवाई

इस मामले में निगम आयुक्त अमन वैष्णव का कहना है कि लिस्ट सभी भवन अधिकारी व जेडओ को दी गई है, जल्द ही चिह्नित की गई कॉलोनियों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि नगर निगम सीमा क्षेत्र के ग्रामीण, ग्वालियर, दक्षिण और पूर्व विधानसभा क्षेत्र में धड़ल्ले से हर दिन अवैध कॉलोनियां काटा जा रही है। वही वर्तमान में इन अवैध कॉलोनियों की संख्या ढाई हजार से अधिक बताई जा रही है।

Hindi News / Gwalior / 500 से ज्यादा अवैध कॉलोनियां पर होगी कार्रवाई, मौजूद रहेगा पुलिस बल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.