इसके बाद सिटी प्लानर ने सभी भवन अधिकारी व सभी भवन निरीक्षक (जेडओ) को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है, इसके बाद क्षेत्रीय अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों का सर्वे करने का कार्य शुरू कर दिया है। सर्वे का कार्य पूरा होते ही पुलिस बल के साथ इन अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की जाएगी।
कॉलोनियों पर होगी कार्रवाई
इस मामले में निगम आयुक्त अमन वैष्णव का कहना है कि लिस्ट सभी भवन अधिकारी व जेडओ को दी गई है, जल्द ही चिह्नित की गई कॉलोनियों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि नगर निगम सीमा क्षेत्र के ग्रामीण, ग्वालियर, दक्षिण और पूर्व विधानसभा क्षेत्र में धड़ल्ले से हर दिन अवैध कॉलोनियां काटा जा रही है। वही वर्तमान में इन अवैध कॉलोनियों की संख्या ढाई हजार से अधिक बताई जा रही है।