ग्वालियर। सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना का खास महत्व है। इस साल श्रावण मास की शुरूआत सोमवार से प्रारंभ होकर सोमवार को ही पूरी होगी। सावन के महीने में 5 सोमवार पडऩे जा रहे हैं। सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को है। श्रावण मास में भोले बाबा की भक्ति के लिए शहर के शिवालयों पर विशेष तैयारियां की गई हैं। पहले सोमवार को ही सभी प्रमुख मंदिरों पर सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ दिखाई देगी। यहां देखें वीडियो : शिवालयों पर होगा अभिषेक सावन के महीने में भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है। सोमवार में इसका विशेष महत्व है। शहर के अचलेश्वर मंदिर, कोटेश्वर मंदिर, गुप्तेश्वर मंदिर, मार्कण्डेश्वर मंदिर, हजारेश्वर महादेव मंदिर, भूतेश्वर मंदिर आदि पर श्रद्धालु सुबह से शिव के अभिषेक में जुट जाएंगे। अचलेश्वर पर रहेगी विशेष व्यवस्था सावन के सोमवार के लिए शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल अचलेश्वर मंदिर पर श्री अचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। इसमें नंदी द्वार से महिलाएं तथा त्रिशूल द्वार से पुरुष कतारबद्ध होकर मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। बाहर से दर्शन करने वाले श्रद्धालु सेवाधारियों के सहयोग से दूध, गंगाजल, बेलपत्र एवं फूल पिंडी तक पहुंचा सकेंगे। दूर-दूर से कांवर भरकर आने वाले कांवरियों के लिए भी व्यवस्था की गई है। बांस से बनी अगरबत्ती और दूध की थैलियों से पिंडी पर दूध नहीं चढ़ाया जाएगा। श्रद्धालुओं को भभूति, कलावा एवं पंचमेवा की प्रसादी देने की व्यवस्था भी की गई है। पुलिस के पहरे में होगे शिव के दर्शन सावन के पहले सोमवार को शहर के शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहेगी। इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। शिव मंदिर के चारों तरफ पुलिस का पहरा रहेगा। श्रद्धालुओं को लाइन लगाकर दर्शन कराए जाएंगे। भीड़ में अगर किसी ने हरकत की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। पुलिसकर्मी उसे पकड़कर थाने पहुंचा देंगे। पुलिसकर्मियों के अलावा मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे से भी हरकतियों पर नजर रखी जाएगी। करीब १०० से १५० पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। सावन के सोमवार पर हर साल शिव मंदिरों में काफी संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं। किसी तरह का हंगामा न हो इसलिए अचलेश्वर, कोटेश्वर, गुप्तेश्वर सहित प्रमुख शिव मंदिरों पर रात को ही पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए। मंदिर के अंदर और बाहर कुछ महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगी। कई बार भीड़ में महिलाओं के बीच में महिला चोर शामिल हो जाती हैं जो पर्स या गले से सोने की चेन चोरी करके भाग जाती हैं। एेसी महिलाओं पर महिला पुलिसकर्मी की विशेष नजर रहेगी। वाहनों पर पाबंदी सोमवार को मंदिर तक वाहनों के आने-जाने पर पाबंदी रहेगी। मंदिर से कुछ दूर पहले ही बेरीकेट्स लगाकर रास्ता रोक ा गया है। जिससे वाहन मंदिर तक न आ सके। केवल पैदल ही लोग इस रास्ते से गुजर सकेंगे।