ग्वालियर

VIDEO : हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय,इन्द्र देव ने किया अचलनाथ का अभिषेक

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय,इन्द्र देव ने किया अचलनाथ का अभिषेक

ग्वालियरAug 21, 2018 / 05:29 pm

monu sahu

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय,इन्द्र देव ने किया अचलनाथ का अभिषेक

ग्वालियर। सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना एवं अभिषेक करने के लिए पहुंचना शुरू हो गए। भीड़ अधिक होने से श्रद्धालुओं को घंटों कतार में खड़े होना पड़ा। इस दौरान हर-हर बम-बम, ओम नम: शिवाय, हर-हर महादेव, जय महाकाल, जय अमरनाथ, जय अचलनाथ के जयकारे गूंजते रहे। सावन के आखिरी सोमवार को शाम को जब भगवान अचलनाथ महादेव की पालकी यात्रा निकाली गई तो भगवान इन्द्र देव ने वर्षा कर स्वयं अचलनाथ का अभिषेक किया।
यह भी पढ़ें

अटलजी की श्रद्धांजलि सभा : 9900 वर्ग फीट के पंडाल में होगी अटलजी की 35 वर्गफीट की फोटो

पालकी यात्रा मंदिर परिसर से शुरू हुई। पालकी यात्रा में शामिल श्रद्धालु बारिश के दौरान जय अचलनाथ का जयघोष करते रहे। पालकी विराजमान अचलेश्वर महादेव को सोने का मुकुट पहनाया गया और फूलों से पालकी का श्रृंगार किया गया।
यह भी पढ़ें

अब डायल 100 पर जीपीएस,मैसेज स्क्रीन से लैस हाईटेक बाइक से पहुंचेगी पुलिस



पालकी यात्रा घोड़ा चौराहे से शुरू होकर पुराना हाईकोर्ट, पाटनकर बाजार, डिलाइट चौराहा होते हुए राममंदिर से वापस इसी मार्ग से मंदिर परिसर पहुंची। पालकी यात्रा का शहर में कई जगह श्रद्धालुओं ने फूल बरसा कर स्वागत किया।
यह भी पढ़ें

युवक ने पहले जहर खाया फिर काटीं हाथ की नसें फिर भी नहीं हुई मौत,ऐसी है इस केस की थ्योरी



यहां उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सावन के अंतिम सोमवार को शहर में अचलेश्वर महादेव, कोटेश्वर, गुप्तेश्वर, हजारेश्वर, भूतेश्वर, मार्कण्डेश्वर, मंगलेश्वर महादेव, तिघरा के पास स्थित नलकेश्वर महादेव, गिरगांव स्थित महादेव सहित आस-पास के शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। श्रद्धालुओं द्वारा बिल्व पत्र, दूध, घी, चावल, पंचामृत एवं गंगाजल से अभिषेक किया गया।
यह भी पढ़ें

व्यापमं महाघोटाला : सजा के बाद भी व्हिसिल ब्लोअर आशीष नहीं पहुंचे कोर्ट, अब सामने आएगा ये खुलासा

भगवान शिवजी के अलावा पार्वती, नंदी, गणेश एवं कार्तिकेय की पूजा-अर्चना की गई। सावन महीने के सोमवार को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह था। श्रद्धालुओं का कहना था कि सावन महीना भगवान शिवजी को समर्पित है, वहीं सोमवार शिवजी का दिन है, इसलिए इस दिन उमा सहित भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से विशेष कृपा मिलती है।
 

 

 

कई स्थानों पर शिवलिंग निर्माण
सावन महीने में भगवान शिवजी की कृपा प्राप्त करने श्रद्धालु अपने-अपने तरीके से भक्ति में लगे हैं। मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ कई स्थानों पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण के आयोजन किए गए। इसके अलावा कई श्रद्धालु द्वादश ज्योतिर्लिंग तीर्थ दर्शनों के लिए गए हैं।

Hindi News / Gwalior / VIDEO : हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय,इन्द्र देव ने किया अचलनाथ का अभिषेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.