उल्लेखनीय है कि, भौंती तहसील पिछोर जिला शिवपुरी निवासी मुन्नालाल गुप्ता बेटी और पत्नी के साथ किराये के मकान रहते हैं। माता-पिता बेटी की शादी की तैयारियों के सिलसिले में घर से गए थे। ऐसे में उन्होंने अपनी 20 साल की बेटी साक्षी गुप्ता को 12 साल की मौसेरी बहन के साथ घर पर छोड़ दिया था। साक्षी रात करीब 8 बजे दर्शन करने घर से मंदिर की तरफ निकली थी। घर से कुछ कदम की दूरी पर ही मुंह पर कपड़ा लपेटे युुवक पीछे से आया और युवती की कनपटी पर बंदूक रखकर गोली चला दी और बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि, युवक का नाम गिर्राज कटारे था।बाइक से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें- सिरफिरे आशिक ने युवती की गोली मारकर की हत्या, शादी की खरीदारी करने आई थी बाजार
रात भर से तलाश रही थी पुलिस
पुलिस आरोपी गिर्राज कटारे को रात भर से तलाश रही थी। लेकिन, मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि, भाऊ साहब पोतनीश एंक्लेव के पास खुले मैदान में शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान साक्षी गुप्ता को गोली मारने वाले गिर्राज कटारे के रूप में हुई। आरोपी मृतक के पास से पुलिस को कट्टा, पिस्टल और जिंदा कारतूस भी मिले है। फिलहाल, पुलिस शव को पोस्टमार्टल के लिए भेजकर हत्या और सुसाइड दोनों ही एंगल से जांच रही है।