ग्वालियर

Loksabha Election 2024 : इन लोगों का वोट लेने खुद घर आएगी चुनाव आयोग की टीम, बस कर लें ये छोटा सा काम

85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को घर से वोट डालने की सुविधा मिली है। घर से वोट डालने के लिए बुजुर्गों को दिए 12 डी फॉर्म, 18 तक संकलित किए जाएंगे।

ग्वालियरMar 30, 2024 / 08:10 am

Faiz

Loksabha Election 2024 : इन लोगों का वोट लेने खुद घर आएगी चुनाव आयोग की टीम, बस कर लें ये छोटा सा काम

ग्वालियर. जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर से वोट डालने की सहमति के लिए 12 डी फॉर्म पहुंचाने शुरू कर दिए हैं। इन फॉर्म को 18 अप्रैल तक संकलित किया जाएगा। अगर बुजुर्ग और दिव्यांग घर से वोट डालने की सहमति देते हैं तो मतदान दल पोस्टल बैलेट के जरिएइने वोट डलवाएंगे। वोटिंग के समय वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

इस संबंध में डाक मत पत्र प्रभारी एवं संयुक्त कलेक्टर अशोक चौहान ने बताया कि जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 7 हजार 249 मतदाता हैं। इनमें विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में 1173, ग्वालियर में 1120, ग्वालियर पूर्व में 1276, ग्वालियर दक्षिण में 1291, भितरवार में 1258 व डबरा में 1131 बुजुर्ग मतदाता शामिल हैं। दिव्यांगता वाले मतदाताओं की संख्या 12004 है। जिसमें ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 2022, ग्वालियर के 1666, ग्वालियर पूर्व के 1521, ग्वालियर दक्षिण के 1873, भितरवार के 1974 व डबरा के 2948 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें- Loksabha Election 2024 : एक परिवार ऐसा, जिसका एक बेटा कांग्रेस तो दूसरा भाजपा को जिताने में जुटा

 

घर पर ही वोट डालने की सहमति देने वाले पात्र बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की सूची मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को भी दी जाएगी। साथ ही पात्र मतदाताओं को घर पर वोट डलवाने के लिए निर्धारित तिथि की सूचना भी दी जाएगी। अगर मतदान दल के पहुंचने पर चिन्हित बुजुर्ग या दिव्यांग मतदाता घर पर नहीं मिलते हैं तो मतदान दल दूसरी बार भी ऐसे मतदाताओं के घर वोट डलवाने पहुंचेगा। मतदान दल द्वारा पूरी गोपनीयता के साथ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए वोट डलवाए जाएंगे।

Hindi News / Gwalior / Loksabha Election 2024 : इन लोगों का वोट लेने खुद घर आएगी चुनाव आयोग की टीम, बस कर लें ये छोटा सा काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.