जिले में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों के 8 केन्द्रों पर नए आधार कार्ड बनाए जा रहे…
ग्वालियर•Sep 07, 2023 / 07:25 pm•
Rahul Thakur
8 आधार सेवा केन्द्रों में बन रहे हैं 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आधार कार्ड
ग्वालियर. जिले में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों के 8 केन्द्रों पर नए आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। यह केन्द्र पोस्ट ऑफिस के सिटी सब ऑफिस एवं 7 लोक सेवा केंद्रों (गिर्द , मुरार, भितरवार, बहोड़ापुर, हस्तिनापुर, थाटीपुर व रेसकोर्स रोड) में संचालित हैं। इन केन्द्रों पर आधार कार्ड के नामांकन की प्रक्रिया कराई जा रही है। ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक आशीष जैन ने बताया कि इन सभी केंद्रों पर कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय में 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के भी आधार कार्ड बनाये जाते हैं। इनमें से किसी भी केन्द्र पर सॉफ्टवेयर से संबंधित कोई परेशानी नहीं है। जैन ने बताया कि ग्वालियर में पिछले 3 माह में 18 साल से अधिक उम्र वाले लगभग एक हजार लोगों ने अपने नए आधार कार्ड इन केन्द्रों के माध्यम से बनवाए हैं।
जल्द मिलेगा नया वर्जन
महाराज बाड़ा स्थित लश्कर प्रधान डाकघर के आधार सेवा केंद्र में 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के नए आधार कार्ड नहीं बन रहे हैं। इसे लेकर पत्रिका एक्सपोज 3 सितंबर के अंक में 18 वर्ष से अधिक वालों के नहीं बन रहे आधार कार्ड, सॉफ्टवेयर आने पर ही बनेंगे खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। डाकघर के पोस्ट मास्टर राम कुमार राम कुमार गौड़ ने बताया कि जल्द ही यहां भी नया वर्जन (सॉफ्टवेयर) का उपलब्ध होगा।
Hindi News / Gwalior / 8 आधार सेवा केन्द्रों में बन रहे हैं 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आधार कार्ड