ग्वालियर

Jiwaji University : रिजल्ट में 150 छात्रों को दिया जीरो तो हज़ार को एक ही विषय में किया फेल, एमपी की अजब-गजब यूनिवर्सिटी

Jiwaji University : ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी के प्रबंधन ने बी कॉम के 150 छात्राओं को जीरो नंबर दिया और एक हजार छात्राओं को एक ही विषय में फेल कर दिया।

ग्वालियरSep 14, 2024 / 05:42 pm

Akash Dewani

Jiwaji University : मध्य प्रदेश के ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी पर एक बार फिर छात्र-छात्राओं के रिजल्ट को लेकर धांधली और गड़बड़ी का आरोप लगा है। जीवाजी यूनिवर्सिटी के मान्यता प्राप्त विजया राजे सिंधिया गर्ल्स कॉलेज की बी कॉम की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने परिणाम में करीब 150 छात्राओं को जीरो नंबर और कुछ 1 या 2 अंक दिए है। इससे आक्रोशित होकर छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के पास धरना दिया था। छात्राएं कुलगुरु प्रोफ़ेसर अविनाश तिवारी और कुलसचिव से मिलने की मांग कर रही थी।
बहरहाल, धरने की कोई प्रतक्रिया न आता देख छात्राओं ने कुलगुरु के बंगले घेराव किया और वहीँ धरने पर बैठ गए। छात्राओं के समर्थन में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) भी उतर आई और चेतावनी दी कि जब तक सही रिजल्ट नहीं आ जाता तब तक यह प्रदर्शन समाप्त नहीं होगा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुलगुरु छात्र-छात्राओं को धमकी देते है कि अगर ज्यादा नेतागिरी करोगे तो तुम्हारा रिजल्ट ख़राब कर दूंगा।
यह भी पढ़े – महाकाल लोक जैसा विकसित होगा खजराना गणेश मंदिर, जानें कितना भव्य होगा परिसर

छात्राओं ने लगाया गलत रिजल्ट देने का आरोप

बता दें कि, ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी द्वारा 11 सितंबर को बीकॉम फर्स्ट ईयर और बीकॉम सेकण्ड ईयर के रिजल्ट घोषित किए गए थे। रिजल्ट में सैकड़ों की संख्या में छात्राओं को फेल कर दिया गया जिसमे कुछ को जीरो नंबर दिए गए। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि इस सूची में वह छात्राएं भी है जो की अपनी क्लास की टोपर थी। यही नहीं, रिजल्ट में करीब 1000 छात्राओं को एक ही विषय में सप्लीमेंट्री दे दी है। छात्राओं की मांग थी कि उन्ही के सामने उनकी आंसर शीट को खोला जाए और उन्हीं के सामने दोबारा चेक की जाए। अपने रिजल्ट की शिकायत लेकर शुक्रवार को बड़ी तादाद में छात्राएं जीवाजी यूनिवर्सिटी पहुंची। उन्होंने कुलगुरु प्रोफ़ेसर अविनाश तिवारी से मिलने की मांग की लेकिन न तो उनसे कुलगुरु मिले और न ही कुलसचिव।

Hindi News / Gwalior / Jiwaji University : रिजल्ट में 150 छात्रों को दिया जीरो तो हज़ार को एक ही विषय में किया फेल, एमपी की अजब-गजब यूनिवर्सिटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.