scriptदुल्हन लेने जा रहे दूल्हे की कार में बैठे थे 9 लोग, पुलिस ने काटा 500 रुपए का चालान | 9 people sitting in groom's car police cut challan of 500 rupees | Patrika News
ग्वालियर

दुल्हन लेने जा रहे दूल्हे की कार में बैठे थे 9 लोग, पुलिस ने काटा 500 रुपए का चालान

बारात लेकर मुरैना से डबरा जा रहा था दूल्हा…पुलिस ने कार में लोगों की संख्या देखी तो पूछा दुल्हन लेने जा रहे हो या कोरोना…

ग्वालियरApr 25, 2021 / 06:23 pm

Shailendra Sharma

gwalior_dulha.jpg

ग्वालियर. कोविड गाइडलाइन के मुताबिक कार में सिर्फ 3 लोगों को बैठने की अनुमति है लेकिन इसके बावजूद लोग मानने के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है जहां दुल्हन लेने जा रहे एक दूल्हे की कार का पुलिस ने चालान काट दिया। पुलिस ने जब कार को रोका और अंदर देखा तो उसमें दूल्हे के साथ 9 लोग सवार थे, जिनमें बच्चे भी थे। पुलिस ने 500 रुपए का चालान काटने के बाद हिदायत दी कि आगे जाकर गाड़ी से कुछ लोगों को उतार दें।

ये भी पढ़ें- पत्नी की मौत से दुखी सेना के जवान ने पूछा सवाल- ‘अब देश के लिए अपना फर्ज देखूं या फिर अपने दो मासूम बच्चे’

challan.jpg

पुलिस ने पूछा- ‘दुल्हन लेने जा रहे हो या कोरोना’
रविवार की दोपहर हजीरा चौराहे पर पुलिस प्वाइंट लगाकर कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए वाहनों की चैकिंग कर रही थी। 25 अप्रैल को महासहालग होने के कारण इस दौरान पुलिस बारात लेकर जा रहे वाहनों की चैकिंग जरुर कर रही थी। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने एक दूल्हे की कार को रोका तो अंदर लोगों की संख्या देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। कार में दूल्हे की गोद में दो बच्चे बैठे हुए थे और पीछे की सीटों पर भी लोग ठसाठस भरे हुए थे। बारात लेकर दूल्हा दुल्हन लेने मुरैना से डबरा जा रहा था। कार में तय संख्या से ज्यादा लोगों के बैठे होने के कारण पुलिस ने दूल्हे की कार का 500 रुपए का चालान काटा और दूल्हे को हिदायती लहजे में समझाइश देते हुए कहा कि दुल्हन लेने जा रहे हो या फिर कोरोना। साथ ही पुलिसकर्मियों ने दूल्हे को समझाइश देते हुए ये भी कहा कि आगे जाकर कुछ लोगों को गाड़ी से कम कर दे।

ये भी पढ़ें- अस्पताल की दहलीज पर उखड़ीं महिला की सांसें, तड़पती मां के इलाज की आस में माथा पीटते रहे बेटे

चालान भरकर दुल्हन लेने निकल गई बारात
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए जाने के बाद जब पुलिस ने दूल्हे की गाड़ी का चालान काटा तो उसने भी बिना पुलिसकर्मियों से उलझे 500 रुपए का चालान भरा और बारात लेकर आगे निकल गया। बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बीते दिनों नई कोविड गाइडलाइन जारी की गई है जिसमें तय किया गया है कि ऑटो में 2 और निजी वाहन में 3 लोग ही बैठ सकते हैं।

देखें वीडियो- राजधानी में पुलिस की बेरहमी का वीडियो वायरल

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80v285

Hindi News / Gwalior / दुल्हन लेने जा रहे दूल्हे की कार में बैठे थे 9 लोग, पुलिस ने काटा 500 रुपए का चालान

ट्रेंडिंग वीडियो