ग्वालियर

एक हाथ में बंदूक दूसरे में डंडा लिए थाने पहुंचा 85 वर्षीय बुजुर्ग, बाद में पुलिस को करना पड़ा पुष्पहार से स्वागत

उटीला गांव में रहने वाले एक 85 वर्षीय बुजुर्ग बालकृष्ण गुर्जर ने देश की युवा पीढ़ी को अपने कर्म से एक जिम्मेदार नागरिक होने का एहसास कराया है।

ग्वालियरMar 17, 2024 / 02:30 pm

Faiz

एक हाथ में बंदूक दूसरे में डंडा लिए थाने पहुंचा 85 वर्षीय बुजुर्ग, बाद में पुलिस को करना पड़ा पुष्पहार से स्वागत

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग द्वारा शनिवार को मतदान की तारीखों के ऐलान के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। नियम के अनुसार इस अवधि में गैरकानूनी तो छोड़िए लाइसेंस धारी हथियार रखना भी जुर्म है। ऐसे में मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के उटीला गांव में रहने वाले एक 85 वर्षीय बुजुर्ग बालकृष्ण गुर्जर ने देश की युवा पीढ़ी को अपने कर्म से एक जिम्मेदार नागरिक होने का एहसास कराया है।

शनिवार दोपहर में लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता देशभर में प्रभावी हो गई है। इसके साथ ही उटीला में रहने वाले बुजुर्ग बालकृष्ण गुर्जर अपने साथियों के साथ अपने क्षेत्र के थाने में अपना लाइसेंसी हथियार जमा कराने पहुंच गए। इसके लिए न तो पुलिस को कोई अपील करनी पड़ी और न ही किसी ने उन्हें प्रेरित किया। स्वप्रेरणा से बालकृष्ण गुर्जर एक हाथ में डंडा और दूसरे हाथ में बंदूक लिए थाने पहुंच गए।

 

यह भी पढ़ें- यहां मनाई जाती है लट्ठमार होली, महिलाएं बरसाती हैं पुरुषों पर डंडे, जानें अनोखी मान्यता

 

बुजुर्ग को इस तरह थाने आते देख पहले तो थाने में तैनात अफसर और कर्मी चौंक गए, क्योंकि पुलिस को भी इतने बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा इतना जिम्मेदार रवैय्या दिखाने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन बाद में जब पुलिस को बुजुर्ग के थाने आने का उद्देश्य मालूम चला तो थाने में मौजूद एसडीएम, एसडीओपी और थाना प्रभारी ने बुजुर्ग को सम्मानपूर्वक कुर्सी पर बैठाया, साथ ही पुष्पहार से उनका स्वागत किया।

 

यह भी पढ़ें- पन्ना टाइगर रिजर्व में भीषण आग, एक्शन मोड में आया वन अमला, जंगली जानवरों पर संकट

 

इसके साथ स्वेच्छा से ही ग्रामीणों ने दीवार पर लिखे राजनीतिक पोस्टर बैनरों को भी हटाया। यही नहीं इलाके के लोगों ने स्वेच्छा से आचार संहिता का पालन करते हुए अपनी चार पहिया वाहनों के ग्लास पर लगी काली फिल्म भी हटाई। इसके बाद सभी लोग ढोल बजाकर क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस के साथ फ्लैग मार्च निकालने में सहयोग किया। इस दौरान गांव के बुजुर्ग बालकृष्ण गुर्जर ने देश के सभी नागरिकों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने का अनुरोध किया।

Hindi News / Gwalior / एक हाथ में बंदूक दूसरे में डंडा लिए थाने पहुंचा 85 वर्षीय बुजुर्ग, बाद में पुलिस को करना पड़ा पुष्पहार से स्वागत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.