पीएचई कॉलोनी (हजीरा) में रहने वाले पूर्व सैनिक धर्मेन्द्र तोमर का इकलौता 13 वर्षीय बेटा ज्योतिदित्य सिंह तोमर चैतन्य टेक्नो स्कूल आनंदनगर में कक्षा 7वीं का छात्र है और बॉक्सिंग का खिलाड़ी है। बुधवार दोपहर करीब 12.57 बजे छात्र स्कूल की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। उसके सहपाठियों ने पुलिस को बताया ज्योतिदित्य ने सबके साथ लंच किया था। उसके दांत में दर्द हो रहा था। उसके बाद वो मिड एक्जाम में कंम्प्यूटर साइंस के नंबर पता करने का कहकर क्लास से चला गया था। उसके बाद पता चला कि, वो तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया है।
यह भी पढ़ें- ग्वालियर में सनसनीखेज मर्डर, कनाडा से आई हत्या की सुपारी, 8 साल पुरानी बताई वजह
इतनी ऊंचाई से गिरा, एकबार उछला फिर..
बताया जा रहा है कि छात्र तीसरी मंजिल से पैरों के बल सीमेंट के कम्पाउंड में गिरा है। इतनी ऊंचाई से गिरने की वजह से वो जमीन पर गिरकर एक बार उछला और फिर उठ नहीं पाया। निढाल होकर वहीं पड़ा रहा। हादसे का पता लगते ही स्कूल में सनसनी फैल गई। छात्र को गोला का मंदिर इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी कलाई की हड्डी टूटने के साथ साथ शरीर में चोटें आना बताया है।स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
घायल छात्र के परिजन का कहना है कि घटना स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से हुई है। घटना के बाद प्रबंधन ने उनसे झूठ बोला कि ज्योतिदित्य सिंह को क्लास रूम में चक्कर आ गया, जिसकी वजह से वो गिरा है। स्कूल ने उन्हें घटना के सीसीटीवी फुटेज भी नहीं दिखाए। परिजन ने आशंका जताई है कि, ज्योतिदित्य को किसी ने तीसरी या चौथी मंजिल से धक्का दिया है। यह भी पढ़ें- एमपी के इस शहर में डेंगू के साथ चिकनगुनिया भी तेजी से फैलने लगा, एक ही दिन में मिले 12 मरीज