दरअसल हरदा हादसे के बाद प्रशासन ने पटाखा व गैस गोदामों की जांच शुरू की है। साथ ही शहर में चल रही रिफिल की दुकानों की भी जांच की जा रही है। खाद्य विभाग की टीम चार जगहों पर जांच के लिए पहुंची। राजा गैस एजेन्सी के गोदाम पर असुरक्षित रूप से रखे मिले 54 गैस सिलेंडर जब्त किए। इन सिलेंडर की कीमत लगभग 3 लाख 56 हजार रुपए आंकी गई है। जब्त किए गए सिलेंडर में 19 किलोग्राम वजन वाले 26 एवं 47 किलोग्राम वजन वाले 28 सिलेंडर शामिल हैं।ने गैस गोदाम के निरीक्षण के साथ-साथ सहकारी बाजार गोदाम पर अग्नि सुरक्षा के लिए रखे हुए अग्निशमन यंत्र चलाकर भी देखे। कार्रवाई के लिए गई टीम में खाद्य निरीक्षक अवधेश पांडेय, अरविंद भदौरिया महावीर राठौर शामिल थे।
इनके यहां भी की कार्रवाई