ग्वालियर

पांच कोरोना पॉजिटिव मिलते ही प्रशासन की सख्ती, लोग घरों में कैद और घर घर हो रही स्क्रीनिंग

मध्यप्रदेश में 3300 से अधिक हुई कोरोना पॉजिटिव की संख्या

ग्वालियरMay 08, 2020 / 10:34 am

monu sahu

पांच कोरोना पॉजिटिव मिलते ही प्रशासन की सख्ती, लोग घरों में कैद और घर घर हो रही स्क्रीनिंग

ग्वालियर। जिले में बीते दिनों एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव केस मिलते ही प्रशासन ने सभी क्षेत्रों में और अधिक सख्ती कर दी है। यहां से आने व जाने वाले सभी रास्ते को सील कर दिया है और चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा है। इन पांच में दो डबरा पिछोर के और तीन ग्वालियर शहर से है। वहीं जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है। इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए जेएएच परिसर स्थित सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
दो दिन पहले भोपाल से आए थे दोनों भाई
पिछोर नगर परिषद के वार्ड क्रंमाक 3 में रहने वाले पवन कुशवाह और अरविंद कुशवाह की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। साथ ही ग्वालियर शहर में भी तीन पॉजिटिव केस मिले थे। जिससे अब जिले में कोरोना की संख्या 11 से बढ़कर 16 हो गई है। पिछोर के यह दोनों भोपाल में रहते थे और एक दिन पहले ही बस से मुंगावली पहुंचे और फिर बस से पिछोर आए।
उसके बाद इन दोनों के सैंपल लिए गए और आज उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसे लेकर स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है। एसडीएम ने पिछोर पहुंचकर वार्ड की सीमा सील कर दी है और सुरक्षा को लेकर इंतजाम और अधिक तेज कर दिए है। यहां बता दें कि नगर परिषद में एक कोरोना पॉजीटिव पहले से ही निकल चुका है। हालांकि गुरुवार की शाम को उसको घर भेज दिया गया है। वहीं जिले में अब दो नए केस आने से यह क्षेत्र पूरी तरह से हॉट स्पॉट हो गया है।
5 found of coronavirus positive and total lockdown in pichor
कोरोना पॉजिटिव शमशीर के परिजन
बीते दिनों एनएमयू शमशीर निवासी सिल्वर एस्टेट कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उसके बाद शाम को उनके पिता,पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। जिससे बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। यहां बता दें कि शमशीर करीब 4 महीने पहले पिता का ऑपरेशन कराने दिल्ली गए थे, वहां से लखनऊ और कानपुर भी गए। जब वह वापस ग्वालियर लौटे तो उन्हें सिल्वर एस्टेट के खेत पर सिक्योरिटी ने रोक लिया शमशीर ने अंदर आने की जिद की इस मसले पर बिना के दरवाजे पर काफी बहस भी हुई।
इस दौरान मल्टी में रहने वालों ने साफ कह दिया कि बिना जांच के शमशीर को अंदर नहीं आने दिया जाएगा तो बाद में प्रशासन ने उन्हें सत्कार गेस्ट हाउस में उन्हें क्वॉरेंटाइन कराया गया। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से पूरे गली मोहल्ले व बाजार को सेनेटाइजर भी किया जा रहा है।
मुलायम के घर में है 18 सदस्य
आइसक्रीम का काम करने वाले मुलायम सिंह ने बताया कि वह दो मई को आजमगढ़ से ग्वालियर आए थे। परमिशन लेकर बस से आए मुलायम को शहर के मालवा कॉलेज में प्रशासन ने उनकी स्क्रीनिंग की और उसके बाद उसे घर भेज दिया। मुलायम के घर में 18 सदस्य हैं और सभी उनके संपर्क में आए हैं। मुलायम ने बीते रोज ही सैंपल दिया था।
5 found of coronavirus positive and total lockdown in pichor
दिल्ली से आए महेंद्र
महेंद्र सिंह ने बताया कि वह ट्रक पर मजदूरी करता है और दो मई को दिल्ली गया था और तीन मई को वह ग्वालियर लौटा। प्रशासन ने उसे ट्रांसपोर्ट नगर के जैन छात्रावास में क्वारेंटाइन किया था। बीते रोज महेंद्र सिंह का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
लोगों को चेतावनी दी
जिले में डबरा पिछोर व सिल्वर स्टेट से जुड़े इन क्षेत्रों की कनेक्टिविटी काट दी गई है। साथ ही सुबह से ही पिछोर शहर में पुलिस की टीम पेट्रोलिंग करते हुए लोगों को चेतावनी दी कि घर से बाहर ना निकले पूरा बाजार बंद है। यहां टोटल लॉक डाउन के दौरान बैंक, शासकीय एवं अशासकीय कार्यालय मेडिकल दुकान बंद कर दी गई।
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज शुरू
ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि इन सभी की प्रारंभिक रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जिला प्रशासन द्वारा सभी को क्वॉरेंटाइन में लेकर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही प्रशासन को सख्त निर्देश दिए है कि पिछोर क्षेत्र कि सीमा बंदी व सिलवर स्टेट की भी सीमा बंदी कर सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए जाए।
सुबह से गली में दिखी पुलिस
शुक्रवार की सुबह से ही पिछोर और सिलवर स्टेट के पास की हर गली मोहल्लो और बाजारों में दुकानें पूर्ण रूप से बंद थी। पिछोर से लगी सभी सीमाओ को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है। चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती थी और पुलिस कर्मी लोगों से अपने घरों में रहने की चेतावनी देते हुए नजर आए। पिछोर की सभी गली मोहल्लों में सन्नाटा नजर आया।

Hindi News / Gwalior / पांच कोरोना पॉजिटिव मिलते ही प्रशासन की सख्ती, लोग घरों में कैद और घर घर हो रही स्क्रीनिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.