ग्वालियर

चाचा से विवाद के बाद युवती ने घर के आंगन में दी जान, जानिए पूरा मामला

परिजन का आरोप- संपत्ति को लेकर चाचा युवती को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था…

ग्वालियरDec 28, 2022 / 03:25 pm

Shailendra Sharma

ग्वालियर. ग्वालियर में एक युवती ने अपने ही घर के आंगन में लगे पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवती की मौत के बाद उसके परिजन ने शव को चौराहे पर रखकर चक्काजाम किया और चाचा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की। परिजन का आरोप है कि घटना से कुछ देर पहले ही युवती का चाचा से संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था। इतना ही नहीं परिजन ने ये भी आरोप लगाया है कि चाचा संपत्ति को लेकर युवती को मानसिक रूप से बीते कई दिनों से परेशान कर रहा था।

 

आंगन में फांसी लगाकर दी जान
घटना शहर के हजीरा चौराहे इलाके की है। जहां रहने वाली 32 साल की युवती मनीषा तिवारी ने घर के आंगन में लगे आम के पेड़ से फंदा बांधकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मनीषा की मां जब घर के आंगन में आई तो बेटी को फांसी के फंदे पर झूलते हुए देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद मनीषा के शव को परिजन के सुपुर्द किया गया जिसे चौराहे पर रखकर परिजन ने रोड जाम कर दी। परिजन का आरोप है कि मनीषा ने अपने चाचा जय प्रकाश तिवारी की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी की है। चक्काजाम की खबर लगते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजन को समझाइश देकर जाम को खुलवाया।

 

यह भी पढ़ें

बाथरूम की खिड़की से पड़ोसी की बेटी को नहाते देख रहा था बुजुर्ग



प्रॉपर्टी पर कब्जा करने का आरोप
मनीषा के परिजन ने बताया कि मनीषा के पिता की मौत करीब 22 साल पहले हो चुकी है। घर में उसके अलावा एक बड़ी बहन, मां व एक छोटा भाई है। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और छोटा भाई बेरोजगार है जबकि मां गृहणी हैं। मनीषा प्राइवेट नौकरी करती थी और इसी से उसके परिवार का भरण पोषण होता था। परिजन का आरोप है कि हजीरा मार्केट में बीस से ज्यादा दुकानें हैं जिन पर चाचा जय प्रकाश तिवारी ने कब्जा कर लिया है और दुकानों का किराया भी वो हड़प जाता है। इसी बात को लेकर घटना से पहले भी मनीषा का चाचा से विवाद हुआ था। पुलिस ने परिजन के बयानों के आधार पर मामला जांच में ले लिया है।

देखें वीडियो-

Hindi News / Gwalior / चाचा से विवाद के बाद युवती ने घर के आंगन में दी जान, जानिए पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.