घर में घुसकर किया गैंगरेप
घटना शहर के विश्वविद्यालय थाना इलाके की है जहां छात्रा अपनी मां के साथ रहती है। छात्रा की मां दुकान चलाती हैं घटना 22 अप्रैल की है जब छात्रा की मां दुकान गई हुई थी और छात्रा घर पर अकेली थी। आरोप है कि तभी इलाके में ही रहने वाले विक्रम अनुरागी, रोहित गोस्वामी और गौरव पविया नाम के तीन युवक जबरदस्ती छात्रा के घर में घुस आए और उसके साथ गैंगरेप किया। गैंगरेप करने के बाद आरोपियों ने छात्रा को धमकी दी कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो बदनाम कर देंगे और जान से मार देंगे। आरोपियों की धमकी से डरी छात्रा चुप रही और किसी से घटना का जिक्र नहीं किया।
बीच सड़क पर लड़कियों की कुर्ताफाड़ लड़ाई का LIVE VIDEO
प्रेग्नेंट हुई तो खिलाईं गर्भपात की गोलियां
पीड़िता के मुताबिक घटना के बाद उसको पीरियड नहीं आए। इसी बीच आरोपी फिर से उसके घर आए तो छात्रा ने एक आरोपी को बताया कि वो प्रेग्नेंट हो गई है। इसके बाद आरोपी ने उसे गर्भपात की गोलियां खिला दीं जिससे उसका गर्भपात हो गया। 20 मई को जब छात्रा की हालत ठीक हुई तो उसने मां को अपनी पूरी आपबीती बताई। छात्रा ने बताया कि 23 मई को फिर से आरोपी घर पर आए और मां व उसको धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे। किसी तरह पीड़िता और मां ने हिम्मत जुटाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रहा ही।