चीख-पुकार मचाने पर बच्चे के परिजन भी दौड़कर नीचे आए और तुरंत ही उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन, डॉक्टरों ने परीक्षण कर बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना के बाद मल्टी वासियों में आक्रोश है।
परिवार के साथ मल्टी में रह रहे थे सिकरवार
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मानपुर फेस -1 सागरताल में ब्लाक ई 50 में चौथी मंजिल में फ्लैट नंबर 406 में अक्षय सिकरवार अपने परिवार के साथ रहते है। दोपहर को वह अपनी पत्नी के साथ बाजार गए थे और बच्चे को घर पर आए ससुर के हवाले छोड़ गए थे। तभी शाम पांच बजे मल्टी में लगी पांच बाई पांच खिड़की से उनका साढ़े तीन साल का बेटा अनंत सिकरवार नीचे गिर गया। यह भी पढ़ें- खराब चिकन देने की बात पर गरमाया विवाद, दुकानदार ने ग्राहक को मारा चाकू, भीड़ ने दुकान-मकान में आग लगा दी, इलाके में तनाव