ग्वालियर

खुदाई में मिली 3 फीट ऊंची प्रतिमा

– मेहरागांव में की जा रही थी अमृत योजना की हो रही थी खुदाई

ग्वालियरDec 04, 2019 / 12:31 am

Narendra Kuiya

खुदाई में मिली 3 फीट ऊंची प्रतिमा

ग्वालियर. मेहरागांव में की जा रही अमृत परियोजना की खुदाई में मंगलवार को करीब 3 फीट ऊंची प्रतिमा मिली है। प्रतिमा को पुरातत्व महत्व का बताया गया है। मेहरागांव में निगम की ओर से अमृत योजना के लिए खुदाई का काम किया जा रहा है, इसके चलते यहां खुदाई के दौरान ये प्रतिमा निकलकर सामने आई। प्रतिमा निकलने की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को लगी वहां बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई। प्रतिमा मिलने के बाद लोगों ने उस पर फूल भी चढ़ा दिए। इस संबंध मेंं राज्य पुरात्व विभाग के डिप्टी डायरेक्टर केएल डावी से बात की गई तो उनका कहना था कि ये चर्तुभुजीय प्रतिमा है, इसके चारों हाथ खंडित हैं। ऐसा लगता है कि इसे पूरा नहीं बनाया गया है। वैसे अभी तक मैंने प्रतिमा को देखा नहीं है। संभवत: ये प्रतिमा 9वीं या 10वीं शताब्दी की होना चाहिए। बुधवार को इस प्रतिमा को देखने के लिए जाएंगे।

Hindi News / Gwalior / खुदाई में मिली 3 फीट ऊंची प्रतिमा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.