ग्वालियर

ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस काे बड़ा झटका, 228 कांग्रेसी बीजेपी में शामिल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिलाई शपथ

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा और जोर का झटका लगा है…

ग्वालियरJan 24, 2024 / 01:46 pm

Sanjana Kumar

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को जोर का झटका लगा है। ग्वालियर चंबल अंचल के 228 कांग्रेसियों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। इन सभी को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी की सदस्यता की शपथ दिलाई और पार्टी में उनका स्वागत किया।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में कई वरिष्ठ नेता टिकट कटने से नाराजगी, भितरघात के आरोपों और अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद भी पार्टी छोड़ने का सिलसिला नहीं रुक रहा। बीजेपी की सरकार बनने के बाद भी नेता कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी जॉइन कर रहे हैं। इस बीच 228 कांग्रेसियों ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है।

इन सभी कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक राकेश मावई की अगुवाई में बीजेपी ज्वाइन की है। इन सभी कार्यकर्ताओं को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जयविलास पैलेस में सदस्यता दिलाई और सभी का स्वागत किया। बता दें कि हाल ही में पूर्व विधायक राकेश मावई ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उन्होंने मुलाकात की थी और बीजेपी में शामिल हो गए। राकेश मावई मुरैना सीट से कांग्रेस से टिकट कटने से नाराज चल रहे थे।

Hindi News / Gwalior / ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस काे बड़ा झटका, 228 कांग्रेसी बीजेपी में शामिल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिलाई शपथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.