आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में कई वरिष्ठ नेता टिकट कटने से नाराजगी, भितरघात के आरोपों और अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद भी पार्टी छोड़ने का सिलसिला नहीं रुक रहा। बीजेपी की सरकार बनने के बाद भी नेता कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी जॉइन कर रहे हैं। इस बीच 228 कांग्रेसियों ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है।
इन सभी कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक राकेश मावई की अगुवाई में बीजेपी ज्वाइन की है। इन सभी कार्यकर्ताओं को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जयविलास पैलेस में सदस्यता दिलाई और सभी का स्वागत किया। बता दें कि हाल ही में पूर्व विधायक राकेश मावई ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उन्होंने मुलाकात की थी और बीजेपी में शामिल हो गए। राकेश मावई मुरैना सीट से कांग्रेस से टिकट कटने से नाराज चल रहे थे।