ग्वालियर

‘घर वाली और बाहर वाली’ के बीच फंसा पति, VIDEO में देखें फिर क्या हुआ हाल

झगड़ रही एक महिला ने बताया कि उसका पति दिन में उसके साथ रहता है, जबकि रात में मेरे पास आ जाता है। जबकि दूसरी महिला ने आरोप लगाया…।

ग्वालियरJan 05, 2024 / 08:16 pm

Faiz

‘घर वाली और बाहर वाली’ के बीच फंसा पति, VIDEO में देखें फिर क्या हुआ हाल

अक्सर पति और पत्नी के बीच हुए विवाद देखे या सुने होंगे। इनमें कई बार पति-पत्नी और वो के मामले भी सामने आ जाते हैं। लेकिन, आज हम आपको जिस मामले के बारे में बता रहे हैं वो इन दोनों मामलों से हटकर है। दरअसल, मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पड़ाव थाना इलाके में आने वाले जलविहार में दो महिलाएं एक व्यक्ति के साथ खींचतान करती दिखाई दीं। मौके पर मौजूद लोगों ने उनसे इस खींचतान का कारण पूछा तो दोनों महिलाओं ने एक सुर में युवक को अपना पति बताया। दोनों महिलाएं एक व्यक्ति ही को अपना पति होने का दावा कर रही थी।

पति की खींचतान का ये मामला देखते ही देखते इतना आगे बढ़ गया कि दोनों महिलाएं सड़क पर ही एक दूसरे से झगड़ पड़ीं। दोनों ही महिलाएं उस व्यक्ति को अपने साथ खींचकर ले जाने की जद्दोजहद में जुटी रहीं। देखते ही देखते दोनों महिलाएं व्यक्ति को अपने साथ थाने ले गईं, लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर मिल जुलकर रहने की नसीहत देते हुए शिकायत दर्ज किए बिना रवाना कर दिया। फिलहाल, सड़क पर चले दो पत्नियों के हाईवोल्टेज ड्रामे का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें- संस्कृत में मेच की कमेंट्री, धोती-कुर्ता पहनकर मैदान में उतरे खिलाड़ी, जीतने वाली टीम जाएगी अयोध्या


वायरल हुआ हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8r6wbc

झगड़ रही एक महिला ने बताया कि उसका पति दिन में उसके साथ रहता है, जबकि रात में मेरे पास आ जाता है। जबकि दूसरी महिला का आरोप था कि उसका पति बीते चार साल से उसके पास नहीं आया। दोनों महिलाओं का दावा था कि उन्होंने मंदिर में उस व्यक्ति से शादी की थी। उनमें से एक महिला अपने साथ दो बच्चे भी लेकर आई थी, जो दावा कर रही थी कि दोनों बच्चे इसी व्यक्ति के हैं। हालांकि दोनों महिलाएं व्यक्ति को अपनी ओर खींच रही थीं, जबकि कथित पति किसी के पक्ष में नहीं बोल रहा था। बस वो एक महिला को खींचकर ऑटो में बैठाने की कोशिश कर रहा था। सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

Hindi News / Gwalior / ‘घर वाली और बाहर वाली’ के बीच फंसा पति, VIDEO में देखें फिर क्या हुआ हाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.