ग्वालियर

1100 करोड़ में बनेगी 15 किमी की एलिवेटेड रोड, इजरायली तकनीक से बनेगी सड़क

एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के दूसरे चरण को मिली मंजूरी, तैयार होगी नई डीपीआर
 

ग्वालियरJan 01, 2023 / 01:30 pm

deepak deewan

ग्वालियर। शहर की ट्रैफिक समस्या अब हमेशा के लिए खत्म होनेवाली है. यातायात को रफ्तार देने वाली प्रस्तावित एलिवेटेड रोड की परियोजना अब 1100 करोड़ रुपए तक जा पहुंची है। इस प्रोजेक्ट के दूसरे चरण को भी मंजूरी मिल गई है. यह रोड इजरायली तकनीक से बनाई जाएगी.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से एलिवेटेड रोड के दूसरे चरण के लिए 778.14 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी गई है। अब इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई जाएगी. पीडब्ल्यूडी सेतु संभाग द्वारा इसपर काम शुरू कराया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में इजरायली तकनीक के इस्तेमाल पर भी विचार चल रहा है।
प्रोजेक्ट में लक्ष्मीबाई समाधि से गिरवाई तक 7.42 किमी लंबाई में फोरलेन एलिवेटेड रोड प्रस्तावित है। स्वर्ण रेखा नदी के ऊपर तैयार होने वाली इस रोड के लिए सरकार जमीन का अधिग्रहण करेगी और संबंधितों को मुआवजा देगी। पूरा प्लान तैयार होने के बाद पता चलेगा कि प्रोजेक्ट के लिए कितनी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। पूरी एलिवेटेड रोड की लंबाई 14.7 किमी यानि करीब 15 किमी है।
पहले चरण के प्रोजेक्ट के लिए पीडब्ल्यूडी ने टेंडर जारी कर संबंधित कंपनी को काम सौंप दिया है। पहले चरण में 447 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसमें से 356 करोड़ रुपए से रोड निर्माण किया जाना है। लक्ष्मीबाई समाधि से जलालपुर ट्रिपल आइटीएम के बीच पिलर बनाने के लिए स्वर्ण रेखा नदी में खोदाई भी शुरू कर दी गई है।
इस बीच मंत्रालय ने स्वर्ण रेखा पर बनाए जा रहे एलिवेटेड रोड के दूसरे चरण के लिए 778.14 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए।

Hindi News / Gwalior / 1100 करोड़ में बनेगी 15 किमी की एलिवेटेड रोड, इजरायली तकनीक से बनेगी सड़क

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.