बैठक में ये भी बताया गया कि होली पर हुड़दंगियों पर निगरानी रखने के लिए शहर के चप्पे-चप्पे पर 1200 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। दो पहिया वाहनों पर तीन लोगों का बैठकर यात्रा करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। बैठक में बताया गया कि मौजूदा समय में जिलेभर में आचार संहिता और धारा-144 लागू है, इसलिए परंपरा से हटकर धार्मिक जुलूस इत्यादि के आयोजन न किए जाएं। अगर कोई आयोजन करना हो तो उसके लिए पहले से ही जरूरी अनुमति लें। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के लिए भी पृथक से अनुमति ली जाए। निर्धारित तीव्रता में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने पर भी विशेष बल दिया गया।
यह भी पढ़ें- आंखों को भारी नुकसान पहुंचा रहे होली के रंग, होली खेलने से पहले जान लें डॉक्टर की सलाह
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि वाहन चालकों की ब्रीथ एनालाइजर के जरिए जांच की जाएगी। इसलिए कोई भी नशा करके वान न चलाए। बाइक-स्कूटर पर तीन सवारी चलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस होली के दौरान ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखेगी।
यह भी पढ़ें- कन्या विवाह योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, देखें कैसे आपके हक पर डाका डालते हैं जिम्मेदार, लाखों का हेरफेर
– नगर निगम अधिकारियों को त्योहार के दौरान मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर व गुरुद्वारों सहित अन्य पूजा घरों के आस-पास साफ-सफाई इत्यादि के पुख्ता इंतजाम रखने होंगे।
-त्योहारों के दौरान बिजली कटौती नहीं की जाएगी। फायर ब्रिगेड अलर्ट पर रहेगी। होलिका पर्व पर पेयजल की सप्लाई समय से की जाएगी, ताकि होली खेलने के बाद शहरवासियों को नहाने धोने के लिए पानी मिल सके।
– होलिका पर सभी अस्पतालों में चिकित्सकों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाएं। साथ ही एम्बुलेंस को चाक-चौबंद रखें।