दो सगे भाई,पिता पत्नी और बेटा निकला कोरोना पॉजिटिव
बीते बुधवार की शाम को ग्वालियर जिले में एक साथ पांच पॉजिटिव मिले। जिसमें पिछोर नगर परिषद के वार्ड क्रंमाक 3 में रहने वाले पवन कुशवाह और अरविंद कुशवाह की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। पिछोर के यह दोनों लोग भोपाल में रहते थे और एक दिन पहले ही बस से मुंगावली पहुंचे और फिर बस से पिछोर आए। उसके बाद इन दोनों के सैंपल लिए गए और उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। पिछोर के यह दोनों युवक आपस में सगे भाई है। इसके अलावा शहर के सिल्वर एस्टेट निवासी एनएमयू श्मशीर के पिता,पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इससे पहले शमशीर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी। श्मशीर करीब 4 महीने पहले पिता का ऑपरेशन कराने दिल्ली गए थे,वहां से लखनऊ और कानपुर भी गए। जब वह वापस ग्वालियर लौटे तो उन्हें सिल्वर एस्टेट के खेत पर सिक्योरिटी ने रोक लिया श्मशीर ने अंदर आने की जिद की इस मसले पर बिना के दरवाजे पर काफी बहस भी हुई। इस दौरान मल्टी में रहने वालों ने साफ कह दिया कि बिना जांच के शमशीर को अंदर नहीं आने दिया जाएगा तो बाद में प्रशासन ने उन्हें सत्कार गेस्ट हाउस में उन्हें क्वॉरेंटाइन कराया गया। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए जेएएच परिसर स्थित सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालांकि 8 मरीज सही होने पर उन्हें घर भेज दिया गया है। शुक्रवार की सुबह भी स्वास्थय विभाग की टीम ने सिल्वर स्टेट और पिछोर के पूरे गली मोहल्ले व बाजार को सेनेटाइजर किया।
बीते बुधवार की शाम को ग्वालियर जिले में एक साथ पांच पॉजिटिव मिले। जिसमें पिछोर नगर परिषद के वार्ड क्रंमाक 3 में रहने वाले पवन कुशवाह और अरविंद कुशवाह की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। पिछोर के यह दोनों लोग भोपाल में रहते थे और एक दिन पहले ही बस से मुंगावली पहुंचे और फिर बस से पिछोर आए। उसके बाद इन दोनों के सैंपल लिए गए और उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। पिछोर के यह दोनों युवक आपस में सगे भाई है। इसके अलावा शहर के सिल्वर एस्टेट निवासी एनएमयू श्मशीर के पिता,पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इससे पहले शमशीर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी। श्मशीर करीब 4 महीने पहले पिता का ऑपरेशन कराने दिल्ली गए थे,वहां से लखनऊ और कानपुर भी गए। जब वह वापस ग्वालियर लौटे तो उन्हें सिल्वर एस्टेट के खेत पर सिक्योरिटी ने रोक लिया श्मशीर ने अंदर आने की जिद की इस मसले पर बिना के दरवाजे पर काफी बहस भी हुई। इस दौरान मल्टी में रहने वालों ने साफ कह दिया कि बिना जांच के शमशीर को अंदर नहीं आने दिया जाएगा तो बाद में प्रशासन ने उन्हें सत्कार गेस्ट हाउस में उन्हें क्वॉरेंटाइन कराया गया। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए जेएएच परिसर स्थित सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालांकि 8 मरीज सही होने पर उन्हें घर भेज दिया गया है। शुक्रवार की सुबह भी स्वास्थय विभाग की टीम ने सिल्वर स्टेट और पिछोर के पूरे गली मोहल्ले व बाजार को सेनेटाइजर किया।
यहां भी एक साथ मिले थे पांच लोग
मुरैना जिले में भी बीते बुधवार को एकसाथ पांच कोरोना संक्रमित लोग मिले थे। इनमें दो जिला अस्पताल में पदस्थ स्टाफ नर्स भी शामिल थी। एक पिता-पुत्र सहित 3 पुरुष संक्रमित पाए गए थे। दोनों नर्स जिला अस्पताल में सैंपलिंग के साथ कोरोना संक्रमितों के उपचार में सहयोग करती थीं जबकि तीनों लोगों को अहमदाबाद से आना बताया गया है। 5 नए संक्रिमित मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 24 तक पहुंच गई है। 14 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, 1 का भोपाल में उपचार चल रहा है और 4 पहले से जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
मुरैना जिले में भी बीते बुधवार को एकसाथ पांच कोरोना संक्रमित लोग मिले थे। इनमें दो जिला अस्पताल में पदस्थ स्टाफ नर्स भी शामिल थी। एक पिता-पुत्र सहित 3 पुरुष संक्रमित पाए गए थे। दोनों नर्स जिला अस्पताल में सैंपलिंग के साथ कोरोना संक्रमितों के उपचार में सहयोग करती थीं जबकि तीनों लोगों को अहमदाबाद से आना बताया गया है। 5 नए संक्रिमित मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 24 तक पहुंच गई है। 14 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, 1 का भोपाल में उपचार चल रहा है और 4 पहले से जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
चंबल की यह है स्थिति
ग्वालियर 16
मुरैना 24
शिवपुरी 03
श्योपुर 04
भिण्ड 00
दतिया 00 हालांकि ग्वालियर में 8,शिवपुरी में दो,श्योपुर में चार और मुरैना में भी 14 लोगों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हे घर भेज दिया गया है। बाकि मरीजों का अभी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
ग्वालियर 16
मुरैना 24
शिवपुरी 03
श्योपुर 04
भिण्ड 00
दतिया 00 हालांकि ग्वालियर में 8,शिवपुरी में दो,श्योपुर में चार और मुरैना में भी 14 लोगों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हे घर भेज दिया गया है। बाकि मरीजों का अभी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।