असम के रंगिया के हाथीखोला मैदान में आयोजित श्रीमंत शंकरदेव का 39वां अधिवेशन रविवार को संपन्न हो गया। तीन दिवसीय अधिवेश के दौरान कई कार्यक्रम हुए। इस दौरान देश विदेश से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतीक इस अधिवेश के अंतिम दिन कई आकर्षिक झांकियां पेश की गई। इस दौरान कलाकारों ने लोक कला की छठा भी बिखेरी।
•Feb 11, 2024 / 07:58 pm•
MAGAN DARMOLA
असम के रंगिया के हाथीखोला मैदान में आयोजित श्रीमंत शंकरदेव का 39वां अधिवेशन रविवार को संपन्न हो गया। तीन दिवसीय अधिवेश के दौरान कई कार्यक्रम हुए। इस दौरान देश विदेश से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
इस दौरान कलाकारों ने लोक कला की छठा भी बिखेरी।
सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतीक इस अधिवेश के अंतिम दिन कई आकर्षिक झांकियां पेश की गई।
सांस्कृतिक रैली में शामिल महिलाएं
Hindi News / Photo Gallery / Guwahati / श्रीमंत शंकरदेव के 39वें अधिवेशन में झांकियों, और लोक प्रस्तुतियों ने मोहा मन