परिजनों ने पुलिस को नहीं दी कोई शिकायत
बेटी की मौत की सूचना पाकर गुरुग्राम पहुंचे सिमरन के परिजनों ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से तनाव में थी। हालांकि वह किस बात को लेकर तनाव में थी। यह बात परिजन पुलिस को नहीं बता सके। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। गुरुग्राम के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मशहूर आरजे की आत्महत्या मामले में किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। फिर भी पुलिस अपने तरीके से कई बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है।फ्रीलांसर रेडियो जॉकी थी सिमरन सिंह
पुलिस के अनुसार, मशहूर रेडियो जॉकी पूर्व में एक बड़े संस्थान के साथ काम करती थीं, लेकिन फिलहाल उन्होंने जॉब छोड़ दी थी। वह फ्रीलांसर रेडियो जॉकी का काम कर रही थीं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती थीं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 7 लाख 11 हजार फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर सिमरन ‘जम्मू की धड़कन’ के नाम से मशहूर थीं। उन्होंने 13 दिन पहले इंस्टाग्राम पर आखिरी वीडियो पोस्ट की थी। इसमें कैप्शन दिया था “अंतहीन खिलखिलाहट और अपने गाउन के साथ समुद्र तट पर बस एक लड़की।” सिमरन की अचानक आत्महत्या से सोशल मीडिया पर उनके फैंस भी हैरान हैं। यह भी पढ़ें
फेमस RJ Simran Singh की हुई मौत, गुरुग्राम में फ्लैट में मिलीं मृत
गुरुग्राम सदर थाना प्रभारी ने क्या बताया”
हरियाणा के गुरुग्राम सदर सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने कहा “आरजे सिमरन सिंह अपने दोस्तों के साथ सेक्टर 47 में कोठी नंबर 58 में किराए पर रहती थी। बुधवार देर शाम उन्होंने आत्महत्या कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है। सिमरन के माता-पिता ने भी कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अब पुलिस अपने तरीके से कई बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है।” उन्होंने आगे बताया कि सिमरन का यूट्यूब चैनल भी है। दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मशहूर रेडियो जॉकी की असामयिक मौत पर दुख जताया है।सिमरन की आत्महत्या से फैंस को लगा झटका
हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 47 की कोठी नंबर 58 में सिमरन सिंह की आत्महत्या के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस इसे हत्या बता रहे हैं। दरअसल, आरजे सिमरन सिंह ने 13 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर आखिरी वीडियो पोस्ट की थी। इसमें वह किसी बीच पर मस्ती में डांस करती दिख रही हैं। समुद्र किनारे जिंदगी का उन्मुक्त होकर आनंद लेने वाली 26 साल की लड़की ने 13 दिन बाद ही आत्महत्या कर ली। यह बात उनके फैंस हजम नहीं कर पा रहे हैं। सिमरन के फैंस आशंका जता रहे हैं कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की होगी। बल्कि किसी ने उनकी हत्या की है।सोशल मीडिया यूजर्स ने बताई हत्या
सिमरन की मौत पर सोशल मीडिया पर एक सुमित नाम के यूजर ने लिखा “मुझे भी लगता है सुसाइड नहीं किया होगा। मर्डर ही है। आत्महत्या के पीछे वजह होती है। इतनी स्ट्रांग खूबसूरत कॉन्फिडेंट यंग और कामयाब लड़की अचानक बिना कुछ कहे बिना कुछ बताए, बिना कुछ नोट छोड़े, बिना कोई वीडियो बनाए सुसाइड कर लेगी? अपनी हर बात को लेकर वीडियो बना रही है। वह आत्महत्या को लेकर कोई रिएक्ट नहीं करती। क्या अपने मेंटल हेल्थ को लेकर कोई रिएक्ट नहीं करती? और जब मेंटल हेल्थ बहुत ज्यादा खराब हो चुकी थी तो क्या उसे खराब मेंटल हेल्थ में लेटेस्ट वीडियो पोस्ट करती? अगर उसने 1 महीने पहले से वीडियो डालना बंद कर दिया होता तब तो समझ भी आता है।” वहीं वैष्णव नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने इसी पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा “यह मर्डर केस है। वह ऐसा नहीं कर सकती है।” एक अन्य यूजर ने लिखा “यह हत्या है, क्योंकि यदि वह तनाव में होती या मानसिक कोई समस्या होती तो उसे रील बनाना पसंद नहीं होता या कुछ पोस्ट नहीं करती। रील से यह साफ है कि वह पूरी तरह ठीक थी। यदि कोई अवसाद में होगा तो वह खुद को तन्हा कर लेता है। यह हत्या है, सुसाइड नहीं।” हालांकि कुछ लोगों का ये भी कहा कि अक्सर हंसते-मुस्कुराते हुए चेहरों के पीछे बहुत गम होता है।