यह था पूरा मामला शहर के राजकुमार ने पुलिस को बताया कि बेटा अरुण 14 अगस्त को अपनी बहन को सिविल लाइंस स्थित शांतिसागर जैन कन्या महाविद्यालय में छोड़कर आया था। जब वापस लेने गया तो बहन वहां नहीं मिली। तभी जानकारी मिली कि बिलाकपुर के आकिल खान पुत्र आजिम खां ने अपने साथी राशिद पुत्र नियाजू के साथ उसका अपहरण कर लिया है। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह पता चला तो बेटी से मिला लेकिन वो किसी जादू-टोने के प्रभाव से झूम रही थी। लोग इसे लव जिहाद का मामला मान रहे हैं।
गुरुग्राम-अलवर नेशनल हाईवे जाम युवती के अपहरण और धर्म परिवर्तन मामले में युवाओं ने गुरुग्राम-अलवर नेशनल हाईवे पर सुबह सात बजे ही जाम लगा दिया। रोड के तीनों ओर घंटों वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं। जाम शाम ७ बजे तक जारी रहा। इससे दिल्ली अलवर रोड तथा फिरोजपुर झिरका पहाड़ी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। अदालत में कैदियों को ला रही पुलिस की गाड़ी भी जाम में फंस गई। हालांकि स्कूली बच्चों, एंबुलेंसों को जाम से जाने दिया गया।
पुलिस पर पथराव, दो सिपाही घायल 11 घंटे बाद जाम खुलने के बाद जब गुस्साई भीड़ ने सड़क पर दोबारा जाम लगाने का प्रयास किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया। करीब 10 मिनट तक चले इस घटनाक्रम में दो सिपाही चोटिल हो गए, वहीं कुछ लोगों को भी मामूली चोट आई।