गुडगाँव

आईएमटी मानेसर: 500 बेड का बनेगा ईएसआईसी अस्पताल

गुरुग्राम. गुुरूग्राम जिला के मानेसर में कर्मचारी राÓय बीमा निगम(ईएसआईसी) के 500 बेड के अस्पताल में श्रमिकों व आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यहां नर्सिंग कॉलेज भी खोला जाएगा।

गुडगाँवFeb 14, 2022 / 12:38 am

satyendra porwal

आईएमटी मानेसर: 500 बेड का बनेगा ईएसआईसी अस्पताल

नर्सिंग कॉलेज को मिली मंजूरी, सरकार उपलब्ध करवाएगी 5 एकड़ जमीन, रखी आधारशिला
घोषणाएं आईएमटी मानेसर में अस्पताल के शिलान्यास अवसर पर की गई । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि थे। केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने अध्यक्षता की। अस्पताल लगभग 8 एकड़ भूखंड पर बनेगा। निर्माण पर 500 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी। आपातकालीन, ओपीडी, आईसीयू, स्त्री रोग एवं प्रसूति, बाल रोग, हृदय रोग, कैंसर उपचार, ब्लड बैंक आदि सुविधाएं दी जाएंगी। गुरुग्राम के अलावा रेवाड़ी, नूंह और आस पास के जिलों के लोगों को इसका लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्सिंग कॉलेज के लिए राÓय सरकार 5 एकड़ भूमि की पहचान कर जल्द उपलब्ध करवाएगी। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री के समक्ष मांग रखी कि बीमित कामगारों के पंजीकरण के आधार पर गुरुग्राम में भी 500 बेड का ईएसआई अस्पताल मंजूर करें।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार ने मानेसर के इस अस्पताल के लिए भूखंड उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया जल्द पूर्ण की इससे शिलान्यास हो पाया है। हिसार में 100 बेड का ईएसआई अस्पताल बनेगा और रोहतक , सोनीपत , करनाल तथा बहादुरगढ़ में ईएसआई अस्पताल खोलने के लिए केन्द्रीय मंत्रालय की तकनीकी टीम ने निरीक्षण कर लिया है। बावल में 100 बेड का ईएसआई अस्पताल खोलने के लिए टेंडर हो चुके हैं। भविष्य में किलोमीटर तथा बीमित व्यक्तियों की संख्या के आधार पर ईएसआईसी अस्पताल खोले जाएंगे। अलवर में इसी वर्ष मेडिकल कॉलेज शुरू करने की तैयारी की जा रही है जल्दी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया जाएगा
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मीडियाकर्मियों से कहा कि राजस्थान के लिए अलग से ईएसआईसी अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी की जा रही है। जल्दी राजस्थान में श्रमिकों के लिए बड़े अस्पताल और मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।

Hindi News / Gurgaon / आईएमटी मानेसर: 500 बेड का बनेगा ईएसआईसी अस्पताल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.