scriptसोते-सोते हुआ दर्दनाक हादसा, सुबह जिंदा नहीं उठा पूरा परिवार | Punjab News: Building Demolished In Gurdaspur, 3 Died | Patrika News

सोते-सोते हुआ दर्दनाक हादसा, सुबह जिंदा नहीं उठा पूरा परिवार

Punjab News: दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार की जान ले ली…

Jan 16, 2020 / 05:16 pm

Prateek

सोते-सोते हुआ दर्दनाक हादसा, सुबह जिंदा नहीं उठा पूरा परिवार

सोते-सोते हुआ दर्दनाक हादसा, सुबह जिंदा नहीं उठा पूरा परिवार

(गुरदासपुर): गुरदासपुर जिले में तरसिक्का कस्बा के गांव डेयरीवाल में बुधवार देर रात अचानक एक घर की छत गिर गई जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई है।

 

यह भी पढ़ें

नशा छुड़ाने के लिए काम आया आध्यात्मिक तरीका, पंजाब के गांवों में अनूठी पहल

मिली जानकारी के अनुसार जसवंत सिंह उर्फ जस्सा और परिवार के अन्य सदस्य रात को घर में सो रहे थे। तभी अचानक मकान की छत गिर गई। घर की छत गिरने से जोर की आवाज आई। शोर सुनकर आसपास के घरों के लोग बाहर निकले। मौके पर पहुंचकर लोगों ने देखा कि जस्सा सिंह के घर की छत गिर गई है। लोगों ने जल्दी से मलबा हटाने का काम शुरू किया। जब तक मलबा हटता तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में जसवंत सिंह (55) उनकी पत्नी हरजीत कौर (50) और उनकी पोती रमनदीप कौर (3) शामिल हैं। सुबह थाना तरसिक्का पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया।

Hindi News / सोते-सोते हुआ दर्दनाक हादसा, सुबह जिंदा नहीं उठा पूरा परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो