scriptPHOTOS: गुरदासपुर से सन्नी देओल ने भरा परचा, रैली को भी किया संबोधित | Patrika News
गुरदासपुर

PHOTOS: गुरदासपुर से सन्नी देओल ने भरा परचा, रैली को भी किया संबोधित

कुछ दिन पहले ही सन्नी देओल बीजेपी ने शामिल हुए है। पार्टी ज्वाइन करते ही शाम को बीजेपी ने इन्हें गुरदासपुर से उम्मीदवार घोषित कर दिया था।

गुरदासपुरApr 29, 2019 / 05:51 pm

Prateek

nomination
1/4

(गुरदासपुर): गुरदासपुर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर बड़े भाई का साथ देने के लिए बॉबी देओल भी पहुंचे। वहीं इस दौरान बीजेपी और शिरोमणी अकाली दल के कई दिग्गज नेता जैसे—श्वेत मलिक, हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, शिरोमणी अकाली दल नेता गुरबचन सिंह बब्बेहाली भी मौजूद रहे। सन्नी देओल ने गुरदासपुर के रिटर्निंग अधिकारी विपुल उज्ज्वल के सामने परचा भरा।

sunny
2/4

आज गुरदासपुर में सन्नी ने प्रचार रैली भी की। रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

sunny
3/4

सभा के दौरान समर्थकों ने सन्नी देओल को हैंडपंप भेंट किया।

sunny
4/4

सन्नी के साथ मंच पर बीजेपी और शिरोमणी अकाली दल के कई नेता उपस्थित रहे। बता दें कि कुछ दिन पहले ही सन्नी देओल बीजेपी में शामिल हुए है। पार्टी ज्वाइन करते ही शाम को बीजेपी ने इन्हें गुरदासपुर से उम्मीदवार घोषित कर दिया था।

Hindi News / Photo Gallery / Gurdaspur / PHOTOS: गुरदासपुर से सन्नी देओल ने भरा परचा, रैली को भी किया संबोधित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.