केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया संसदीय क्षेत्र के दो दिनी दौरे पर हैं। सोमवार को वे एक निजी होटल में कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां ईदगाह बाड़ी की महिलाएं उन्हें अपनी समस्याएं बताने आ गईं। जैसे ही सिंधिया होटल से बाहर निकले, महिलाएं उनकी कार के पास पहुंच गईं लेकिन कार्यकर्ताओं ने उन्हें पीछे हटाकर केंद्रीय मंत्री को रवाना करवा दिया।
यह भी पढ़ें: एमपी में नई जगहों पर बसाएंगे 5 सौ गांव, शहर जैसी सुविधाएं देने के लिए बना बड़ा प्लान कार्यकर्ताओं ने महिलाओं से कहा कि भीड़ में चोट लग जाएगी। इससे महिलाएं गुस्सा गईं। वहां गुना विधायक पन्नालाल शाक्य दिखे तो महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भड़क पड़ीं। महिलाओं ने कहा कि केंद्रीय मंत्री से
मिलना था तो कह रहे हैं कि अम्मा पीछे हटो, बुजुर्ग हो, भीड़ में चोट लग जाएगी। जब वोट की बात आती है, तब तो कहते हो कि अम्मा वोट जरूर डालना, तब हम बूढ़े नहीं लगते क्या?
मिलना था तो कह रहे हैं कि अम्मा पीछे हटो, बुजुर्ग हो, भीड़ में चोट लग जाएगी। जब वोट की बात आती है, तब तो कहते हो कि अम्मा वोट जरूर डालना, तब हम बूढ़े नहीं लगते क्या?
गुस्साई महिलाओं ने विधायक पन्नालाल शाक्य से भी स्पष्ट कहा कि अब वोट मांगने तभी आना, जब हमारे मोहल्ले में सड़क बन जाए। साफ बता दो कि काम करवाओगे या नहीं? जो बात है वो खुल कर कह दो।
यह भी पढ़ें: एमपी के इस जिले में खुल सकती है एथेनॉल फैक्ट्री, बदल जाएगी तस्वीर
महिलाओं ने कहा कि हम अपने बच्चों को छोड़कर यहां आए और केंद्रीय मंत्री सिंधिया से ही नहीं मिलने दिया। महिलाओं ने विधायक से कहा कि जब उनसे मिलना था तो कहा कि अलग हट जाओ, चोट लग जाएगी।
महिलाओं ने कहा कि हम अपने बच्चों को छोड़कर यहां आए और केंद्रीय मंत्री सिंधिया से ही नहीं मिलने दिया। महिलाओं ने विधायक से कहा कि जब उनसे मिलना था तो कहा कि अलग हट जाओ, चोट लग जाएगी।