गुना

चोट का डर दिखाकर सिंधिया के पास से हटाया तो बिफरा गईं महिलाएं, खूब सुनाई खरी खोटी

guna jyotiraditya scindia news मध्यप्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र गुना का दौरा करने आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से महिलाओं ने खासी नाराजगी जताई है।

गुनाDec 02, 2024 / 04:55 pm

deepak deewan

guna scindia

मध्यप्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र गुना का दौरा करने आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से महिलाओं ने खासी नाराजगी जताई है। सोमवार को कई महिलाएं अपनी कॉलोनी की सड़क, पानी व अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए सिंधिया से मिलने पहुंचीं लेकिन कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने चोट लगने का डर दिखाकर उन्हें वहां से हटा दिया। इससे महिलाएं बिफरा उठीं और कहा कि वोट लेने के लिए तो हाथ जोड़ते हुए आते हैं पर काम के लिए आओ तो अलग हटने को कहते हैं। केंद्रीय मंत्री से नहीं मिलने दिए जाने पर महिलाओं ने गुना के विधायक पन्नालाल शाक्य को घेर लिया और पूरा गुस्सा उनपर उतार दिया।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया संसदीय क्षेत्र के दो दिनी दौरे पर हैं। सोमवार को वे एक निजी होटल में कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां ईदगाह बाड़ी की महिलाएं उन्हें अपनी समस्याएं बताने आ गईं। जैसे ही सिंधिया होटल से बाहर निकले, महिलाएं उनकी कार के पास पहुंच गईं लेकिन कार्यकर्ताओं ने उन्हें पीछे हटाकर केंद्रीय मंत्री को रवाना करवा दिया।
यह भी पढ़ें: एमपी में नई जगहों पर बसाएंगे 5 सौ गांव, शहर जैसी सुविधाएं देने के लिए बना बड़ा प्लान

कार्यकर्ताओं ने महिलाओं से कहा कि भीड़ में चोट लग जाएगी। इससे महिलाएं गुस्सा गईं। वहां गुना विधायक पन्नालाल शाक्य दिखे तो महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भड़क पड़ीं। महिलाओं ने कहा कि केंद्रीय मंत्री से
मिलना था तो कह रहे हैं​ कि अम्मा पीछे हटो, बुजुर्ग हो, भीड़ में चोट लग जाएगी। जब वोट की बात आती है, तब तो कहते हो कि अम्मा वोट जरूर डालना, तब हम बूढ़े नहीं लगते क्या?
गुस्साई महिलाओं ने विधायक पन्नालाल शाक्य से भी स्पष्ट कहा कि अब वोट मांगने तभी आना, जब हमारे मोहल्ले में सड़क बन जाए। साफ बता दो कि काम करवाओगे या नहीं? जो बात है वो खुल कर कह दो।
यह भी पढ़ें: एमपी के इस जिले में खुल सकती है एथेनॉल फैक्ट्री, बदल जाएगी तस्वीर

महिलाओं ने कहा कि हम अपने बच्चों को छोड़कर यहां आए और केंद्रीय मंत्री सिंधिया से ही नहीं मिलने दिया। महिलाओं ने विधायक से कहा कि जब उनसे मिलना था तो कहा कि अलग हट जाओ, चोट लग जाएगी।

Hindi News / Guna / चोट का डर दिखाकर सिंधिया के पास से हटाया तो बिफरा गईं महिलाएं, खूब सुनाई खरी खोटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.