गुना

तीन घंटे का ब्लॉक, ट्रेनें दो-दो घंटे लेट

टीआरटी मशीन द्वारा पुराने ट्रेक को बदलकर नया ट्रक डालने का काम शुरू कर दिया। इसके लिए सुबह 9.15 से 12.15 तक ब्लाक लगाया। इस कारण गुना-बीना पैसेंजर, साबरमती एक्सप्रसे सहित 6 ट्रेन प्रभावित हुई, इससे यात्री परेशान हुए।

गुनाDec 09, 2018 / 10:08 pm

brajesh tiwari

irctc new year 2019 train seat availability

गुना. कोटा-बीना रेल लाइन के ट्रेक को उच्च कोटी का करने रविवार से काम शुरू हो गया है। टीआरटी मशीन द्वारा पुराने ट्रेक को बदलकर नया ट्रक डालने का काम शुरू कर दिया। इसके लिए सुबह 9.15 से 12.15 तक ब्लाक लगाया। इस कारण गुना-बीना पैसेंजर, साबरमती एक्सप्रसे सहित 6 ट्रेन प्रभावित हुई, इससे यात्री परेशान हुए।
ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर बैठे रहे यात्री
रेलवे मंडल ने रविवार से गुना-बीना पैसेंजर की सेवाएं भले ही बहाल कर दी हों, लेकिन यात्रियों को अपनी ट्रेन आने का काफी इंतजार करना पड़ा। कुछ यात्री साबरमती से यात्रा करना चाहते थे, लेकिन दोनों ही एक्सप्रेस काफी देरी आईं। इसी तरह बीना-ग्वालियर और कोटा-बीमा पैसेंजर भी अपने निर्धारित समय पर नहीं पहुंची। यात्री ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर इधर-उधर घूमकर समय बिताते रहे। कई यात्रियों को पानी और खाने के लिए भी परेशान होना पड़ा। इसके अलावा अशोकनगर जाने वाले यात्रियों को वापस लौटना पड़ा और वे फिर बस स्टैंड से बस के जरिए अशोकनगर पहुंची। इस तरह कई यात्री परेशान हुए।

6 महीने तक चलेगा इस ट्रेक पर काम
रेलवे ने गुना-बीना ट्रेक पर 9 जनवरी से 6 जनवरी तक मेगा ब्लाक लगाने की सूचना सार्वजनिक की है। लेकिन पगारा से अशोकनगर के पास करीब 33 किमी लंबा ट्रेक बदला जाना है। इस ट्रेक को बदलने के लिए करीब 6 महीने का समय लगेगा। तब तक यात्रियों को इस रूट पर इसी तरह परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, इस रूट पर जो ट्रेक है, वह काफी नहीं है, इस तरह से ट्रेनों का दबाव बढ़ रहा है, इस लिहाज से यहां पर 60 केजी का ट्रेक डाला जा रहा है, जो काफी उच्च कोटी है। इस ट्रेक के डलने से यहां से राजधानी एक्सप्रेस जैसी सुपर फास्ट ट्रेन भी गुजर सकती हैं। इस रूट पर स्पीड 110 है, ट्रेक बदलने से यहां की स्पीड भी बढ़ाई जा सकती है।

साबरमती एक्सप्रेस 10 घंटे लेट
गुना-बीना पैसेंजर दो घंटा देरी से अशोकनगर पहुंची। अशोकनगर की ओर से आनी वाली सामरमती ट्रेन 10 घंटे से ज्यादा लेट हुई। इसी तरह कोटा-बीना पैसेंजर, गुजरात से आने वाली साबरमती, गुना-बीना पैसेंजर, ग्वालियर पैसेंजर समेत 6 से ज्यादा ट्रेनें दो घंटे लेट हुईं।

Hindi News / Guna / तीन घंटे का ब्लॉक, ट्रेनें दो-दो घंटे लेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.