गुना

एमपी में मंदिर में तोड़फोड़ से मचा बवाल, शिवलिंग उखाड़ने से गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन, बाजार बंद

shivling guna मंदिर में तोड़फोड़ से बवाल मच गया है। मंदिर में स्थापित शिवलिंग को उखाड़ने से गुस्साए लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया और बाजार बंद करा दिए।

गुनाNov 03, 2024 / 06:37 pm

deepak deewan

shivling guna

एमपी में एक मंदिर में तोड़फोड़ से बवाल मच गया है। मंदिर में स्थापित शिवलिंग को उखाड़ने से गुस्साए लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया और बाजार बंद करा दिए। एमपी के गुना में यह वारदात हुई जहां मृगवास के प्राचीन शिव मंदिर के शि​वलिंग
उखाड़ने से रविवार को भक्तों ने हंगामा कर दिया। इलाके में भारी आक्रोश के बाद घटना के विरोध में बाजार बंद कर बड़ी संख्या में महिलाएं मंदिर के बाहर धरना देकर बैठ गईं।
गुना की कुंभराज तहसील के मृगवास में शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग अज्ञात बदमाशों ने तोड़ दिया। वे उसे अपने साथ ही ले गए। ब्राह्मण चौक क्षेत्र में स्थित शिवजी के प्राचीन मंदिर में रविवार सुबह जब भक्त पूजा करने पहुंचे वारदात का पता चला।
यह भी पढ़ें : 12 नवंबर की भी छुट्टी घोषित, स्कूल और ऑफिस बंद रहेंगे पर बैंकों में होगा कामकाज

रविवार सुबह करीब 5:00 बजे भक्त मंदिर पहुंचे तो उन्हें शिवलिंग नहीं दिखा। पता चला कि बदमाशों ने शिवलिंग को उखाड़ा और उसे ले गए। वारदात की सूचना मिलते ही सनातन धर्म समिति और हिंदू समाज के अध्यक्ष दीपक चौरसिया ने पुलिस में शिकायत की। उनकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
इधर शिवलिंग उखाड़ने पर लोग आक्रोशित हो उठे। सभी बाजार बंद कर दिए और दर्जनों महिलाएं शिव मंदिर के सामने धरने पर बैठ गईं। महिलाओं ने जल्द से जल्द शिवलिंग बरामद कर आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Guna / एमपी में मंदिर में तोड़फोड़ से मचा बवाल, शिवलिंग उखाड़ने से गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन, बाजार बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.