गुना

एमपी में बनेगा बड़ा एयरपोर्ट, सर्वे कर 2 सौ बीघा जमीन का भेजा प्रस्ताव

Proposal of 2 hundred bigha land for Guna airport मध्यप्रदेश में कई नए एयरपोर्ट बन रहे हैं और पुराने हवाई अड्डों का विस्तार भी किया जा रहा है।

गुनाDec 21, 2024 / 07:55 pm

deepak deewan

Proposal of 2 hundred bigha land for Guna airport

मध्यप्रदेश में कई नए एयरपोर्ट बन रहे हैं और पुराने हवाई अड्डों का विस्तार भी किया जा रहा है। एमपी की राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर के एयरपोर्ट का विस्तार कर सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। इसके साथ ही यहां नई उड़ानें भी चालू की गई हैं। इसी क्रम में एमपी के गुना में भी बड़ा एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। यहां बड़े विमानों के लिए नई हवाई पट्टी बनना है। गुना एयरपोर्ट निर्माण के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है और बजट भी स्वीकृत हो चुका है। इसके बाद भी प्रक्रिया कुछ धीरे चल रही है। प्रशासनिक अधिकारी बताते हैं कि एयरपोर्ट के लिए जमीन चिन्हित हो चुकी है, सर्वे के बाद प्रस्ताव भेज दिया गया है। जल्द ही हरी झंडी मिलने की उम्मीद है जिसके बाद काम शुरु होगा।
गुना में बड़ा और आकर्षक एयरपोर्ट का निर्माण किए जाने की योजना है। यहां मौजूदा एयरपोर्ट का विस्तार किया जाना है। गुना एयरपोर्ट विस्तार के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र सरकार से मंजूरी दिलवाई। गुना में नई हवाई पट्टी बनना है, जिससे यहां बड़े विमान भी उतर सकें। गुना एयरपोर्ट विस्तार योजना के लिए 50 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है।
अब तक क्या काम हुआ:
गुना का यह एयरपोर्ट जिला मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर दूर आकार लेगा। एयरपोर्ट के लिए नेगमा के पास करीब 2 सौ बीघा जमीन चिन्हित की गई थी। बताया जा रहा है कि पौने 2 सौ बीघा का सर्वे के बाद प्रस्ताव भी तैयार हो गया था।
यह भी पढ़ें: कार में मिला 52 किलो सोना और करोड़ों रुपए किसके! जीतू पटवारी का बड़ा आरोप

हालांकि इसके बाद प्रक्रिया अचानक रुक गई, यहां काम शुरू नहीं हो पाया है। खबर है कि एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव या इसकी जगह में कुछ बदलाव होना है जिसके कारण प्रक्रिया थमी हुई है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी में अंदरूनी कलह, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के आरोप पर प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिया जवाब

गुना एयरपोर्ट निर्माण प्रक्रिया के संबंध में अधिकारी आशान्वित हैं। गुना ग्रामीण के तहसीलदार कमल मंडेलिया बताते हैं कि एयरपोर्ट निर्माण के लिए कवायद अभी चल रही है। हमने अपने क्षेत्र के नेगमा में पौने 2 सौ बीघा जमीन अलग-अलग सर्वे की चिन्हित कराई थी। इस संबंध में उच्च स्तर पर निर्णय होना है। मंजूरी मिलते ही प्रक्रिया और आगे बढ़ जाएगी।

Hindi News / Guna / एमपी में बनेगा बड़ा एयरपोर्ट, सर्वे कर 2 सौ बीघा जमीन का भेजा प्रस्ताव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.