इस जन्म पूरा किया साथ जीने मरने का वादा
पूरी घटना गुना जिले के धनोरिया गांव की है। जहां रहने वाले 70 साल क कल्याण सिंह धाकड़ और उनकी पत्नी भागवती बाई ने एक साथ दुनिया को अलविदा कहा। बताया गया है कि पत्नी भागवती बाई की तबीयत कुछ दिन से खराब थी और उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण डॉक्टर भी जवाब दे चुके थे ऐसे में परिवार के सदस्य घर में बैठकर बात कर रहे थे कि अब ज्यादा वक्त नहीं है तभी पति कल्याण सिंह ने ये बात सुन ली और बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान कल्याण सिंह की मौत हो गई ठीक इसी वक्त घर से फोन आया कि भागवती बाई नहीं रहीं। यह भी पढ़ें