ये है मामला
गुना जिले के ग्राम पाटई निवासी श्यामलाल और उनकी पत्नी सियाबाई धाकड़ जो पाटई सेवा सहकारी समिति नेगमा की सदस्य हैं। इन दोनों पति-पत्नी ने 68 हजार रुपए का ऋण गुना जिला सहकारी बैंक से लिया था। उसने इस कर्जे की राशि मय ब्याज के 8 जुलाई 2020 को जमा कर रसीद ले ली। इसके बाद 19 अगस्त 2023 को उक्त समिति के सेक्रेटरी से नौशाद खान को जमा कराकर खाता बंद कराने का आवेदन दिया था। सेके्रटरी ने कोई शेष बकाया न होने का प्रमाणीकरण देते हुए उनकी जमीन को मुक्त कर दिया था। इसके अलावा गुना जिले की कई ऐसे लोग सामने आई है जिन्होंने कहा कि हमनें कर्जा पूरा अदा कर दिया इसके बाद भी उन पर रिकवरी निकाल दी। साल 2020 में लिया था कर्ज
दंपती ने पत्रिका को बताया कि अब उपायुक्त सहकारिता द्वारा उन पर वर्ष 2020 की कर्जा राशि 68 हजार 580 रुपए जो ब्याज सहित 80 हजार 441 रुपए की शेष राशि बताई जा रही है। इसकी लिखित में जानकारी मांगी लेकिन कोई जानकारी नहीं दी, मौखिक बताया जाता रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि सेक्रेटरी ने उनकी जमा राशि कहां कर दी, इसकी जांच होना चाहिए। उन्होंने यह आरोप लगाया कि सेक्रेटरी हमारे द्वारा जमा की गई रसीद वाला कट्टा दिखाने की जगह दूसरे कट्टे दिखा रहे हैं। उन्होंने कलेक्टर को एक आवेदन देकर कहा है कि सहकारी बैंक में कर्जे की राशि जमा करने के बाद पुन: उन जैसे कई लोगों पर रिकवरी निकाली जा रही है, इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए।