पानी के सैलाब के बीच फंसी 10 जिंदगियां
राजगढ़ जिले में स्थित बांकपुरा डैम के गेट खुलने के बाद डैम के नीचे यानी चांचौड़ा के बार्डर इलाके के मुरेला गांव के पास से निकली घोड़ापछाड़ नदी के के झरने में नहाने आए 10 युवक बढ़े हुए जल स्तर में फंस गए। सभी युवक नदी के बीच के पत्थर पर थे और चारों तरफ से पानी तेज गति से बह रहा था। जब लोगों ने उन्हें नदी के बीच फंसा देखा तो हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद चांचौड़ा पुलिस थाना, बीनागंज पुलिस चौकी और राजगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया।
यह भी पढ़ें