अपने पिता के चुनावी क्षेत्र में मतदाताओं को लुभाने के लिए महाआर्यमन सिंधिया नए नए तरीके अपना रहे हैं। कई बार तो ये मेहसूस ही नहीं हो पा रहा कि महाआर्यमन वो शख्स हैं, जिन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव से ही जीवन के पहले चुनावी प्रचार की शुरुआत की है। वो हर रोज अपने पिता की तरह किसी मंझे हुए राजनेता के रूप में दिखाई दे रहे हैं और अपने क्षेत्र की जनता को पिता के पक्ष में लुभाने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में दूसरे चरण की 6 सीटों पर मतदान शुरु, यहां देखें Live Update
खेत में चलाया ट्रेक्टर
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया की इसी लोकसभा सीट पर हार हुई थी। यही कारण है कि इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में उनका पूरा परिवार जमीनी स्तर पर जी तोड़ मेहनत कर रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में वोट मांगने पत्नी प्रियदर्शिनी राजे और पुत्र महाआर्यमन सिंधिया रोज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंटीरियर से इंटीरियर में मौजूद गांव तक पहुंचकर नुक्कड़ सभाएं और जनसंपर्क करने में जुटे हैं। वो किसानों के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं। गुरुवार को भादौर गांव पहुंचकर जनसंपर्क के दौरान मआर्यमन सिंधिया ने ट्रैक्टर चलाकर खेत में पलाऊ किया। अब उनका यही अंदाज लोगों को खासा पसंद आ रहा है। यह भी पढ़ें- MP Board Exam में फेल छात्र न हों निराश, आपके पास एक और मौका है, 10वीं,12वीं के छात्र जान लें