गुना

एमपी को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी खुशखबरी, खुलेंगे 543 पासपोर्ट सेवा केंद्र

Scindia on Passport Seva Kendra: गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी., उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित करने को लेकर आदेश दिया है।

गुनाJan 13, 2025 / 05:32 pm

Astha Awasthi

Jyotiraditya Scindia

Passport Seva Kendra in MP: मध्यप्रदेश में पासपोर्ट को लेकर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बड़ी खुशखबरी दी है। बता दें कि सिंधिया ने गुना में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि देश के 543 संसदीय क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को भोपाल और दिल्ली जाना पड़ता था। अब आपको हर संसदीय क्षेत्र में पासपोर्ट बनवाने की सुविधा उपलब्ध होगी।
यह सुविधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को उपलब्ध कराई है। उनकी मंशानुसार हर संसदीय क्षेत्र में एक पासपोर्ट कार्यालय होगा। इस वर्ष जल्द ही मप्र के मुरैना, भिंड, खरगौन समेत छह संसदीय क्षेत्र में एक-एक पासपोर्ट कार्यालय भवन बनेंगे, जिससे उस क्षेत्र की जनता को पासपोर्ट जल्द मिलने लगेंगे। इससे संबंधित व्यक्ति को समय के साथ-साथ पैसे की भी बचत होगी।

ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन


पासपोर्ट सेवा केन्द्र का किया लोकार्पण

बीते दिन गुना प्रवास के समय प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र विस्तारीकरण भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल होने पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पढ़ाई के दौरान अपने माता-पिता द्वारा भेजी जाने वाली चिठ्ठियों का जिक्र किया कि मोबाइल को डिब्बा कहते हुए कहा कि पहले डाकिया चिठ्ठी लाता था तो उस हाथ की चिठ्ठी से दिल का लगाव होता था। मेरे पास उस समय की पांच-छह चिठ्ठियां अभी भी रखी हैं। मगर आज डिब्बे के प्रचलन बढ़ने से चिठ्ठियों का आना कम हुआ है। लेकिन हमने नई टेक्नोलॉजी से डाकघरों को आधुनिक और डाकियों को आधुनिक व्यक्ति बनाया है।
डाकियों और डाकघर की पहचान के लिए हमने कई काम किए हैं। हम नई टेक्नोलॉजी से डाकघरों को सशक्त और आधुनिक बना रहे हैं। अगले पांच साल में डाक-तार विभाग को हम प्रॉफिट वाला सेक्टर बनाएंगे। यह बात केंद्रीय दूरसंचार मंत्री व गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही। वे गुना शहर के प्रधान डाकघर में नवनिर्मित पासपोर्ट कार्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने वहां पहुंचे थे।

बन चुके 22 पासपोर्ट सेवा केन्द्र

सिंधिया ने पासपोर्ट को लेकर कहा कि देश भर में 471 पासपोर्ट सेवा केंद्र बने हैं, जहां प्रतिदिन 8000 और हर माह ढाई लाख पासपोर्ट बनते हैं। जिसमें हमारे मप्र में 22 पासपोर्ट सेवा केन्द्र बन चुके हैं। गुना में हर माह तीन हजार पासपोर्ट बन रहे हैं। छह हजार नए डाकघर हमने खोले हैं।
सिंधिया ने कहा कि डाक विभाग के अलावा गुना में अन्य सेवाओं के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। जिसमें उन्होंने 1500 करोड़ का मिक्सिंग सीमेन्ट प्लांट, छह सब स्टेशन खुले हैं। अंतिम सांस तक आपका यह सेवक आपके गुना के विकास के लिए लगा रहेगा।

Hindi News / Guna / एमपी को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी खुशखबरी, खुलेंगे 543 पासपोर्ट सेवा केंद्र

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.