MUST READ : गणेश उत्सव में विशेष मुहूर्त
देखते ही देखते लोगों को हुजूम लग गया और तनात की स्थिति निर्मित हो गई। उधर, कोतवाली क्षेत्र में ओवरब्रिज के नीचे दीपक चंदेल निवासी महावीरपुरा के साथ मारपीट की घटना हुई और आरोपियों ने उसकी साइकिल में तोडफ़ोड़ कर दी। पुलिस ने आरोपी राजू पारदी और दिनेश छारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
राघौगढ़ के इकोदिया गांव में शिब्बू केवट के साथ रोश बाई केवट ने पत्थर से मारपीट और जान से मारने की मारपीट की। पुलिस ने किया इन पर मामला दर्ज कैंट पुलिस ने तोफिक खान की शिकायत पर मंजीत रघुवंशी पर मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया।
MUST READ : 2 साल का रेकॉर्ड टूटा, तीन-चार दिन तक अब होती रहेगी बारिश
अहजाज खान की शिकायत पर मंजीत रघुवंशी, सोनू कुशवाह, मनीष और सोनू के भाई पर दुकान में तोडफ़ोड़ और मारपीट का मामला दर्ज किया। शुखी रघुवंशी की शिकायत पर अहजाज खान और उसमान खान पर मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस अब नजर बनाए हुए है।
वन रक्षक की फर्जी मार्कशीट का गूंजा मामला, जांच शुरू
इधर, गुना वन मंडल कार्यालय गुना में पदस्थ एक महिला वन रक्षक कृष्णा सहरिया की फर्जी मार्कशीट का मामला एक बार फिर गरमाया गया है। इस संबंध में हुई शिकायत के बाद जांच शुरू हो गई है, इसमें शिकायत करने वाले दो लोगों को साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए उप वनमंडलाधिकारी ने पत्र के जरिए बुलाया था, जिन्होंने जांच के दौरान साक्ष्य पेश किए हैं।
मुख्यमंत्री, वन मंत्री एवं वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सूर्य प्रकाश सिंह यादव आदि ने एक शिकायत भेजी जिसमें आरोप लगाते हुए कहा कि कृष्णा सहरिया को वन विभाग में भृत्य के पद पर कार्यरत अपने पति आनंद सहरिया भृत्य की मृत्यु के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली थी।
MUST READ : इस रूट की 44 ट्रेनें रद्द, 9 ट्रेनों के रूट बदलें
वह सिर्फ पांचवी तक पढ़ी लिखी थी, लेकिन उसको दसवीं क्लास की फर्जी मार्कशीट के आधार पर वन रक्षक की उसे नियुक्ति मिल गई। इसके अलावा कृष्णा सहरिया पर इस शिकायती पत्र में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस संबंध में जब कृष्णा सहरिया को मोबाइल लगाकर संपर्क साधने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल दूसरे ने रिसीव तो किया, बात नहीं कराई।