बताया जा रहा है कि, पुलिस ने एक्टिव होते ही जगह-जगह छापेमारी शुरु कर दी थी। चारों और से इलाके को पूरी तरह से अपनी निगरानी में ले लिया था। पुलिस की इस सक्रीयता से घबराए किडनैपर्स ने नजदीक के गांव के सरपंच को बच्ची सौंपी और मौके से फरार हो गए। हालांकि, आरोपियों की पहचान भी की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि आरोपी कुछ समय पहले पीड़ित परिवार की जमीन के बटियादार थे। वहीं, पुलिस द्वारा अपहरणकर्ताओं की पहचान कल्याण भील, सोनू भील, छोटू और पवन के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- उपचुनाव से पहले कमलनाथ का सरकार पर हमला, बोले- ‘लाड़ली बहना योजना पर कोई अपडेट नहीं, कई योजनाएं बंद हुईं’
बच्ची को दादा की गोद से छीनकर ले गए थे आरोपी
बता दें कि, आरोन नगर की सरस्वती कॉलोनी में रहने वाले 53 बलराम सिंह रघुवंशी शनिवार शाम लगभग 6 बजे अपनी 6 महीने की पोती को गोद में लेकर घर के बाहर टहल रहे थे। तभी वहां दो बाइकों पर सवार 4 अज्ञात आए और बच्ची को बलराम की गोद से छीनकर भाग निकले। घटनाक्रम के दौरान बलराम ने आरोपियों से संघर्ष भी किया, लेकिन वो सफल नहीं हो सके। यह भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जूते रखने वाला गिरफ्तार, जानें क्यों की ऐसी करतूत