scriptगौड़ आदिवासियों को वापस मिलेगी जाति, शिविर में बनेंगे प्रमाण पत्र | Gaur tribals will get back caste, certificate will be made in camp | Patrika News
गुना

गौड़ आदिवासियों को वापस मिलेगी जाति, शिविर में बनेंगे प्रमाण पत्र

जिले में निवासरत पच्चीस हजार से अधिक गौड़ आदिवासी समाज को अंतत: अनुसूचित जाति का दर्जा मिल जाएगा। इस मामले को ‘पत्रिका ने प्रमुखता

गुनाMar 22, 2018 / 01:04 pm

brajesh tiwari

news

Registration of garlic in Bhavnya Payna Yojana

गुना. जिले में निवासरत पच्चीस हजार से अधिक गौड़ आदिवासी समाज को अंतत: अनुसूचित जाति का दर्जा मिल जाएगा। इस मामले को ‘पत्रिका ने प्रमुखता से उठाते हुए समय-समय पर इससे संबंधित तथ्यों को उजागर किया था। इसके बाद प्रदेश सरकार द्वारा भेजे गए जांच अधिकारी की रिपोर्ट पर मप्र शासन ने जिला कलेक्टर को आदेश जारी किया है कि वह गौड़ आदिवासी बाहुल्य गांवों में शिविर लगाकर उन्हें अजजा वर्ग का प्रमाण पत्र जारी करें। मामले में भारतीय मजदूर संघ के धर्मस्वरूप भार्गव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिला और उन्हें उक्त आदेश की प्रति सौंपी।

 

क्या है मामला

प्रदेश सरकार ने गौड़-आदिवासी जाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल न कर उनको पिछड़ा वर्ग में माना। कुछ समय से तो यह हाल हो गया कि अधिकतर अधिकारियों ने उनको पिछड़ा वर्ग का मानकर उनको जाति प्रमाण पत्र भी बनाकर दे दिए। हैरानी की बात है कि लगभग 25 हजार आबादी वाले गौड़ आदिवासियों में किसी की जाति अनुसूचित वर्ग की है तो उसके पुत्र को पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र दिया गया। गुना जिले के बमौरी, गुना जनपद पंचायत आदि में लगभग 25 हजार गौड़-आदिवासी समाज के लोग निवास करते हैं।

 

ऐसे सामने आया असमंजस

सन् 2००2 से पूर्व इस समाज के लोगों को गौड़ आदिवासी जाति का माना जाता था। भारत सरकार की अनुसूचित जनजाति की अनुसूची में सोलह नम्बर पर इनको गौड़-आदिवासी समाज के होने के रूप में दर्ज किया गया था। सन् 2००2 से पूर्व से लेकर अभी तक उनको अनुसूचित जनजाति के रूप में माना जाता रहा और इनको प्रमाण पत्र दिया था। लेकिन इसके बाद पिछड़ा वर्ग के जाति प्रमाण बनाने से इन्हें मिलने वाली महत्वपूर्ण शासकीय योजनाओं का लाभ बंद हो गया। वहीं जानकारों का कहन है कि सरकार जनजातियों के हित में लाभ देने के लिए कई योजनाएं लाती है लेकिन उनका लाभ जनजातियों को नहीं मिल पाता है। यही कारण है कि प्रदेश में आज कई जनजातियां आज विलुप्त हो रही है। यह दूसरों में समाहित हो रही है।

Hindi News / Guna / गौड़ आदिवासियों को वापस मिलेगी जाति, शिविर में बनेंगे प्रमाण पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो