गुना

ट्रेन चलाने से पहले मनाई खुशियां – रेल की पटरी पर लाइन लगाकर कराया भोजन

भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पर आई समस्या दूर हो गई है, रेलमार्ग पर यातायात शुरू करने से पहले पूजा अर्चना करने के साथ ही भोजन भी कराया गया, इसमें पटरी पर ही भोजन कराकर रेल मार्ग शुरू करना आकर्षण का केंद्र रहा।

गुनाAug 29, 2022 / 03:19 pm

Subodh Tripathi

ट्रेन चलाने से पहले मनाई खुशियां – रेल की पटरी पर लाइन लगाकर कराया भोजन

गुना. भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पर आई समस्या दूर हो गई है, रेलमार्ग पर यातायात शुरू करने से पहले पूजा अर्चना करने के साथ ही भोजन भी कराया गया, इसमें पटरी पर ही भोजन कराकर रेल मार्ग शुरू करना आकर्षण का केंद्र रहा। जब पटरियों पर भोजन कराया जा रहा तो लोग देखने लगे कि आखिर ये क्या हो रहा है, जो लोगों को पटरी पर भोजन कराया जा रहा है।

गुना-मक्सी रेल खंड पर रेल यातायात बहाल हो गया है। जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के गुना-मक्सी रेल खंड पर विजयपुर-कुंभराज स्टेशन के मध्य पार्वती नदी का पानी खतरे के निशान के ऊपर बहने के कारण रेल संरक्षा और यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 23 अगस्त से इस खण्ड पर रेल यातायात रोक दिया गया था। क्षतिग्रस्त रेल ट्रैक का सुधार कार्य तीव्र गति से किया गया। अब इस रेल खंड पर रेल यातायात बहाल किया जा रहा है। फिलहाल इस रूट से ट्रेन बीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने को कहा है। अत: जिन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया था, उन्हें सही रास्ते पर चलाने के लिए बहाल किया गया।

यह भी पढ़ें : यात्रियों के लिए खुशखबरी- आज से फिर चलेंगी इस रूट पर सभी ट्रेनें

इस अवसर पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी वहां आए, पूजा-पाठ के साथ पुन: यह रेल मार्ग ट्रेनों के लिए खोला गया। इस खुशी में काम करने वालों को एक भोज भी रेलवे अधिकारियों की और से हुआ, जिसमें कई अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।

Hindi News / Guna / ट्रेन चलाने से पहले मनाई खुशियां – रेल की पटरी पर लाइन लगाकर कराया भोजन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.