देखें वीडियो- घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है जब मारकी महू में हर शनिवार को लगने वाले हाट बाजार के पास ही लगे पटाखा बाजार में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की कुछ ही देर में पूरे पटाखा बाजार के साथ ही पास के हाट बाजार की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बाजार में आग लगते ही भगदड़ मच गई। घटना का पता चलते ही फायर बिग्रेड न होने के कारण पानी के टैंकरों से पानी का डालकर आग पर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया। आग से 40 दुकानें जलकर राख हो गईं। इस अग्रिकांड से 4० से 5० लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें
रातभर घर में रखा डेढ़ करोड़ रुपए का सांप, सुबह होते ही हुआ ये..
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सिरसी थाना इलाके में मारकी महू-नगदा के बीच केवड़ जगह पड़ती है। जहां हर शनिवार को हाट बाजार लगता है। इस हाट बाजार में ढाई-तीन सौ फुटपाथी दुकानदार यहां अलग-अलग सामान बेचने आते हैं। दीपावली नजदीक होने से इसी हाट बाजार से कुछ दूरी पर ही अलग से आतिशबाजी बाजार सजा हुआ था। यहां पचास से अधिक दुकानें पटाखा बेचने वालों की लगी थी। शाम को एक पटाखा दुकान में आग लगी और देखते ही देखते जोरदार धमाकों के साथ आग ने विकराल रूप ले लिया और दूसरी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। राहत की बात ये है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।