गुना

एमपी में बड़े पटाखा मार्केट में आग लगने से मची भगदड़, कई दुकानें जलकर खाक, देखें वीडियो

Fire in big firecracker market: पटाखा मार्केट में आग लगने से 40 दुकानें और 8 बाइक जलकर खाक, आग की लपटों के साथ हुए जोरदार धमाकों से सहमे लोग..।

गुनाOct 26, 2024 / 07:52 pm

Shailendra Sharma

Fire in big firecracker: मध्यप्रदेश के गुना से बड़ी खबर सामने आई है यहां शनिवार को बमौरी विधानसभा के मारकी महू में पटाखा बाजार में भीषण आग लग गई। आग लगते ही पटाखा बाजार में भगदड़ मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां वहां भागने लगे। पटाखा बाजार में आग तेजी से फैली और तेज धमाकों के साथ उठ रहीं आग की लपटों ने 40 दुकानों के साथ ही 8 बाइक्स को अपनी चपेट में ले लिया और जलाकर खाक कर दिया। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
देखें वीडियो-

घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है जब मारकी महू में हर शनिवार को लगने वाले हाट बाजार के पास ही लगे पटाखा बाजार में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की कुछ ही देर में पूरे पटाखा बाजार के साथ ही पास के हाट बाजार की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बाजार में आग लगते ही भगदड़ मच गई। घटना का पता चलते ही फायर बिग्रेड न होने के कारण पानी के टैंकरों से पानी का डालकर आग पर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया। आग से 40 दुकानें जलकर राख हो गईं। इस अग्रिकांड से 4० से 5० लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें

रातभर घर में रखा डेढ़ करोड़ रुपए का सांप, सुबह होते ही हुआ ये..



प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सिरसी थाना इलाके में मारकी महू-नगदा के बीच केवड़ जगह पड़ती है। जहां हर शनिवार को हाट बाजार लगता है। इस हाट बाजार में ढाई-तीन सौ फुटपाथी दुकानदार यहां अलग-अलग सामान बेचने आते हैं। दीपावली नजदीक होने से इसी हाट बाजार से कुछ दूरी पर ही अलग से आतिशबाजी बाजार सजा हुआ था। यहां पचास से अधिक दुकानें पटाखा बेचने वालों की लगी थी। शाम को एक पटाखा दुकान में आग लगी और देखते ही देखते जोरदार धमाकों के साथ आग ने विकराल रूप ले लिया और दूसरी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। राहत की बात ये है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें

एमपी में ससुर की जासूसी करना दामाद को पड़ा भारी, पब्लिक ने पकड़कर जमकर धुना, देखें वीडियो


Hindi News / Guna / एमपी में बड़े पटाखा मार्केट में आग लगने से मची भगदड़, कई दुकानें जलकर खाक, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.