आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन यही सच है कि मध्य प्रदेश के गुना जिले के लोग 500-500 रुपए के नोट छापन का मामला सामने आया है। ठगों द्वारा छापे जा रहे नोटों से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस ने एक बार फिर राज्य सरकार को घेरा है।
यह भी पढ़ें- Corona Alert : MP में फिर कोरोना की ऐट्री! यहां सामने आया संक्रमित, डॉक्टर ने भी किया कन्फर्म
कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मध्य प्रदेश अब अवैध कामों का सेंट्रल बनता जा रहा है! भोपाल में ड्रग्स की फैक्टरी के बाद अब गुना में बड़े पैमाने पर नकली नोट छापने का खुलासा हुआ है।ये है मामला
दरअसल कुछ दिनों पहले सलमान नाम के एख शख्स ने गुना के कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि दो ठगों ने उसे उधार में मांगी रकम का पांच गुना वापस करने का वादा किया था। बाद में उन्होंने उसे नकली नोट थमा दिए। जानकारी के मुताबिक इन ठगों के नाम उसने सलीम और शाकिर बताए थे। इसी के साथ फरियादी ने बताया कि ठगी के दोनों आरोपियों ने उसे 20 हजार रुपए देने पर बदले पांच गुना रकम देने की बात कही थी।क्या कहते हैं जिम्मेदार?
मामले को लेकर गुना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर का कहना है कि फरियादी सलमान द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, उसको 11 अक्टूबर के दिन दो लोग मिले, जिन्होंने उसे पैसे दोगुने करने का झांसा दिया। अगले ही दिन पीड़ित सलमान ठगों के पास 20 हजार रुपए लेकर पहुंच गया। ठगी के दोनों आरोपियों ने उसे नकली नोट बनाने का फार्मूला बताया था। यह भी पढ़ें- अभी-अभी : नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल हुआ खाक