Read this also: 76 दिन बाद खुलेगा मां जालपा देवी मंदिर का पट, जानिए कैसे दर्शन करने जाना होगा कैसे हुआ संक्रमित यह अभी पता नहीं चल सका समाचार लिखे जाने तक प्रशासन को यह जानकारी नहीं मिल सकी थी कि आखिर उक्त व्यक्ति कोरोना संक्रमण का शिकार कहां से हुआ। इधर कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने की खबर से शहरवासियों में चिंता बढ़ गई। वह सोच रहे हैं कि एक बार फिर पूरा शहर टोटल लॉक डाउन न हो जाए। बताया जाता है कि कोरोना संक्रमित मरीज 31 मई को स्वयं ही फीवर क्लीनिक पर चैक कराने गया था। जहां उसका सैंपल लेकर जांच के लिए ग्वालियर भेज दिया गया। जिसकी जांच रिपोर्ट मंगलवार रात पॉजिटिव के रूप में आई है। वहीं उसके परिवार के दूसरे सदस्य की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रशासन ने देर रात एहतियात के तौर पर निचला बाजार सहित आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया था। वहीं देर रात तक कलेक्टर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक लेते रहे।