14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरोगा को मारने दौड़ा लिया सिपाही, एसपी ने जिलेभर से एेसी घटनाआें पर मांगी रिपोर्ट

Clash between Inspector and Constable गुना क्षेत्र में वर्दी वालों के बीच हुआ यह मामला चर्चा का केंद्र

less than 1 minute read
Google source verification
,

murdered

गुना। एक पुलिसवाले को अपने मातहत को ड्यूटी पर रहने की नसीहत देना व मुश्तैदी की जांच करना भारी पड़ गया। गुस्साए मातहत ने अपने सीनियर को ही मारने के लिए दौड़ा लिया। हालांकि, मामला जब एसपी तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से अनुशासनहीन सिपाही को निलंबित कर दिया है।

Read this also: कहीं भोजन के लाले, कहीं अनाज रखने की जगह नहीं: गुना में खुले में भीग रहा लाखों कुंतल गेहूं

आरोन कस्बा के पुराना बस अड्डे पर सुरक्षा के लिए पुलिस की फिक्स पिकेट लगाई जाती है। यहां सिपाहियों की तैनाती होती है। बीते दिनों इस पिकेट पर सिपाही नवदीप अग्रवाल की ड्यूटी फिक्स पिकेट पर लगाई गई थी। कोतवाली में तैनात एसआई अशोक उपाध्याय 30 अप्रैल को पिकेट की जांच को निकले थे। उन्होंने पुराना बस अड्डे की पिकेट पर तैनात सिपाही को नदारद पाया। उन्होंने ड्यूटी से गायब सिपाही नवदीप अग्रवाल को चेतावनी देते हुए तत्काल पिकेट पर ड्यूटी करने का आदेश दिया। इसके बाद वह वहां से चले गए।

Read this also: सूबे में यहां दूकानें खुल रही लेकिन क्यों नहीं आ रहे ग्राहक जानकर रह जाएंगे हैरान

दरोगा अशोक उपाध्याय की शिकायत के मुताबिक जब वह दुबारा जांच करने वहां पहुंचे तो सिपाही नवदीप अग्रवाल उनसे बहस करने लगा। जांच करने से गुस्साए सिपाही ने दरोगा अशोक अग्रवाल से अभद्रता करते हुए गाली-गलौच पर उतारू हो गया। आरोप है कि सिपाही ने दरोगा को मारने के लिए सरेआम दौड़ा लिया और अभद्रता की।
दरोगा के साथ मातहत सिपाही का दुव्र्यवहार किए जाने की सूचना एसपी तरुण नायक के पास पहुंची। उन्होंने अनुशासनहीन सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच का आदेश दिया है।

Read this also: लाॅकडाउन में शराब की तस्करी, बड़ी खेप जब्त, सिपाही के साथ मिलकर चल रहा था खेल