गुना

रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, 60 साल पुरानी स्टेशन की इमारत गिरी, बाल बाल बचे यात्री

Kumbhraj Railway Station : 60 साल पहले बने कुंभराज स्टेशन के भवन का एक हिस्सा गुरुवार की सुबह भरभराकर गिर गया। हादसे के वक्त भवन के नीचे स्टेशन मास्टर के साथ-साथ 4 से 5 यात्री मौजूद थे, जिन्होंने समय रहते दौड़कर अपनी जान बचाई।

गुनाAug 08, 2024 / 04:05 pm

Faiz

Kumbhraj Railway Station : मध्य प्रदेश के गुना जिले के अंतर्गत आने वाली चाचौड़ा विधानसभा में स्थित कुंभराज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा होते होते टल गया। यहां स्टेशन की इमारत का एक हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। हादसा उस समय हुआ, जब भवन के अंदर एक स्टेशन मास्टर समेत करीब 5 से 6 यात्री मौजूद थे। लेकिन, समय रहते बाहर की ओर दौड़कर उन्होंने अपनी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि ये हादसा सुबह 5 बजे के आसपास हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, क्षतिग्रस्त हुए रेलवे स्टेशन के भवन का निर्माण 60 साल पहले हुआ था। स्टेशन का भवन गिरने से इस मार्ग से साबरमती, कोटा-इंदौर, नागदा बीना जैसी कई ट्रेनों में यात्री बिना टिकट से यात्रा करने मजबूर है। घटना के बाद टिकट न मिल पाने के कारण कई यात्री परेशान होते नजर आए।

बिना टिकट ट्रेन में चढ़े कई यात्री

हालांकि, बाद में स्थितियों को देखते हुए स्टेशन के अधिकारियों के कहने पर यात्री अगले स्टेशन से टिकट लेने का कहकर ट्रेन में चढ़ा दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां से टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में यात्री यहां से बिना टिकट ही निकल गए हैं। उन्हें अगले स्टेशन से टिकट लेने को कहा गया है।

Hindi News / Guna / रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, 60 साल पुरानी स्टेशन की इमारत गिरी, बाल बाल बचे यात्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.